Maharashtra BJP : महाराष्ट्र के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, अज्ञात व्यक्ती ने पत्र भेजकर दी धमकी

Maharashtra BJP President
मुंबई बीजेपी (Maharashtra BJP) के प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी मिली है. किसी अज्ञात शख्स ने उनके ऑफिस एड्रेस पर उन्हें एक लेटर भेजा. यह लेटर शुक्रवार (26 जनवरी) को ऑफिस के लेटर बॉक्स में मिला. इस लेटर में आशीष शेलार को उनके टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इतना ही नहीं चिट्ठी में इसमें बीजेपी और शिंदे गुट के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है. इस पर कार्रवाई करते हुए आशीष शेलार ने अज्ञात शख्स के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
प्रदेश अध्यक्ष के ऑफिस की तरफ से जारी किया गया बयान
इस पूरे मामले पर आशीष शेलार के ऑफिस की तरफ से बयान जारी किया गया है. आशीष शेलार के ऑफिस ने कहा, “मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बांद्रा स्थित उनके कार्यालय में भेजे गए पत्र में जान से मारने की धमकी मिली है. चिट्ठी में बीजेपी और शिवसेना के शिंदे गुट के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था.आशीष शेलार ने बांद्रा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.”
एक साल पहले भी मिली थी धमकी : Maharashtra BJP
बता दें कि एक साल पहले भी आशीष शेलार और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी. हालांकि बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया था. उस दौरान आरोपी की पहचान माहिम के रहने वाले 48 वर्षीय ओसामा शम्शेर खान के रूप में हुई थी
आशीष शेलार बीजेपी के ऐसे दूसरे नेता हैं जिन्हें हाल फिलहाल में जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली थी. आरोपी ने उनके नागपुर स्थित ऑफिस में फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी ने गडकरी के ऑफिस को उड़ाने की भी धमकी दी थी. इसके बाद नितिन गडकरी के ऑफिस की ओर से नागपुर पुलिस में इसकी शिकायत दी गयी थी. इस धमकी भरे कॉल के पीछे पुलिस ने गैंगस्टर जयेश कांती को जिम्मेदार ठहराया था.