मांगलिक दोष दूर करने के लिए हनुमान जयंती पर करें ये अचूक उपाय

0
Mangal Dosh Ke Upay
Spread the love

Mangal Dosh Ke Upay : कुंडली में मंगल की अशुभ स्थिति से मांगलिक दोष बनता है. हनुमान जी की पूजा करने से मंगल ग्रह से जुड़े दोष दूर होते है. हनुमान जयंती का दिन मंगल को शांत करने और मांगलिक दोष से राहत पाने के लिए उत्तम माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली के लग्न भाव यानि की पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में मंगल ग्रह उपस्थित हो तो, उस व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष होता है. कुंडली में मांगलिक दोष हो तो व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खासतौर से विवाह संबंधी दिक्कतें जीवन में मुसीबतें पैदा करती हैं. इतना ही नहीं जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है रुपए-पैसों से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

मांगलिक दोष से मुक्ति के उपाय : Mangal Dosh Ke Upay

मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए मंगल ग्रह की शान्ति के लिए आज हनुमान जयंती के दिन अपने घर में मंगल यंत्र की स्थापना करें. इसके साथ ही आज के दिन मंगल चंडिका श्रोत का पाठ करने से मांगलिक दोष का प्रभाव कम होने लगता है. आज के दिन हनुमान चालीसा का जाप करें और चिड़ियों को दाना डालना चाहिए. मांगलिक दोष को दूर करने के लिए हनुमान जयंती के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से शीघ्र लाभ मिलता है.

हनुमान जी के विधिवत पूजन से होगा लाभ 

कुंडली में मांगलिक दोष है तो आज हनुमान जी की विधिवत पूजा करें और सुंदरकांड का पाठ करें. मंगल दोष से मुक्ति के लिए अपनी क्षमता के अनुसार लाल मसूर की दाल और लाल वस्त्र का दान करें. इन उपायों को करने से कुंडली में स्थिति मंगल दोष का प्रभाव कम होता है. मांगलिक दोष के चलते अगर कन्या के विवाह में बाधा आ रही हो तो आज के दिन  मिट्टी के घड़े या पीपल के पेड़ से सांकेतिक विवाह करने से लड़की के कुंडली का मंगल दोष खत्‍म हो जाता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed