MDM Changed Menu : बदल गया मिड-डे-मील का मेन्यू, सप्ताह में एक बार दी जाएगी ये खास तरह की खिचड़ी

0
MDM Changed Menu
Spread the love

MDM Changed Menu : पीएम पोषण योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील का मेन्यू बदल दिया गया है. इसके तहत अब बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हफ्ते में चार दिन दाल युक्त भोजन के साथ ही बच्चों को रोजाना मौसमी सब्जी खिलाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए मेन्यू के आधार पर बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर श्री अन्न (मोटे अनाज) भी दिया जाएगा.अब मिड डे मील योजना के मेन्यू में बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत जहां पहले हफ्ते में सिर्फ दो दिन दाल दी जा रही थी, उसे बढ़ाकर चार दिन कर दिया गया है. वहीं मेन्यू में श्री अन्न बाजरा को भी शामिल किया गया है. हालांकी हफ्ते में एक ही दिन बाजरे की खिचड़ी बच्चों को दी जाएगी.

प्रोटीन और फाइबर से भऱपुर है बाजरा : MDM Changed Menu 

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रुप में मनाए जाने की घोषणा की थी. यहीं कारण है कि मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश में पीएम पोषण योजना के तहत मिड डे मील के मेन्यू में बदलाव कर श्री अन्न (मोटा अनाज) को इसमें शामिल किया गया है. बाजरे में प्रोटीन, फाइबर, सोडियम और कार्बोहाइड्रेट की भरपूर मात्रा पाई जाती है. जो पाचन तंत्र को मजबूत करने के साथ ही खून में आयरन की कमी को दूर कर शारीरिक और मानसिक विकास में अहम रोल निभाता है.

ये है बदला हुआ मिड-डे मील मेन्यू

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से पहले के मेन्यू को बदलकर जारी किए गए नए मेन्यू के आधार पर बच्चों को हफ्ते में एक दिन मूंग की दाल और मौसमी सब्जी युक्त बाजरे की खिचड़ी दी जाएगी. वहीं इस लिस्ट की बात करें तो सोमवार के दिन रोटी, सोयाबीन की बड़ी युक्त मौसमी सब्जी और ताजा मौसमी फल, मंगलवार को चावल, सब्जी और दाल, बुधवार के दिन मौसमी सब्जी और सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी व दूध, गुरुवार के दिन रोटी, सब्जी युक्त दाल, शुक्रवार के दिन मौसमी सब्जी युक्त बाजरे की खिचड़ी, मूंग की दाल और शनिवार को चावल, सब्जी के साथ दाल युक्त भोजन दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed