Mini Cooler in Summer : लोगों को बड़ा पसंद आ रहे हैं ये मिनी Cooler, खर्च सिर्फ दो हजार ठंडक होगी भरपूर

0
Mini Cooler in Summer
Spread the love

Mini Cooler in Summer : बिजली की दुकानों के सामने अब कूलर ही कूलर पड़े नजर आते हैं. ज्यादा विज्ञापन अब एयर कंडीशनरों के नजर आने लगे हैं. जिनके घरों में पहले से कूलर, एसी हैं तो वे चलने शुरू हो गए हैं. लेकिन एसी या कूलर को हर समय ऑन करके नहीं रखा जा सकता है, क्योंकि बिल तो आपको ही भरना है ना. साथ ही अगर आपको बाहर निकलना हो तो घर में ठंडक के बाद बाहर गर्मी झेलना और भी मुश्किल हो जाता है.मिनी कूलर में विंडो, स्पलिट एसी की तरह इसमें किसी तरह की कोई मेंटेनेन्स चार्ज भी नहीं आता है.

One94Store पोर्टेबल एयर कंडीशनर फैन : Mini Cooler in Summer 

इसमें में 500 ml वाटर टैंक मिलता है. इसे USB से चार्ज किया जा सकता है. यानी कि इसे चलाने के लिए आपको भारी भरकम बिजली बिल नहीं देना होगा. ये 7 कलर की LED लाइट के साथ आता है. इसकी पानी की टंकी में आप जितना ज़्यादा बर्फ डालेंगे, उतनी ही ठंडी हवा का आनंद ले सकेंगे. एक बार टैंक भरने पर 6-8 घंटे तक आराम से चल सकता है. इसलिए आपको बार-बार पानी डालने की ज़रूरत नहीं होगी. अमेज़न पर इसकी कीमत 2,000 रुपये है.

Moblios पोर्टेबल AC : Mini Cooler in Summer

गर्मी में ये भी आपके बहुत काम आएगा. ये एक पर्सनल एयर कूलर है, और इसे कहीं भी साथ ले जाया जा सकता है. यानी कि चलते-फिरते इससे ठंडी हवा का आनंद लिया जा सकता है. ये कूलर 3 इन 1 कंडीशनर ह्यूमिडिफायर प्यूरीफायर मिनी कूलर की तरह काम करता है. अमेज़न पर इसकी कीमत 1,749 रुपये है.

Zofey पोर्टेबल मिनी एयर कंडीशनर

समें 500Ml पानी की टंकी के साथ आता है. इसकी आसानी से भर जाने वाली टंकी  8 घंटे चक चलती है. इसमें आपको 3 स्पीड एडजस्टेबल विंड स्पीड मिलती है, जिसके तहत आप तेज हवा, स्ट्रोक और धीमी हवा चुन सकते हैं. अमेज़न पर इसकी कीमत सिर्फ 1,299 रुपये है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed