Mobile Battery Tips : जानिए कैसे बचा सकते हैं अपने मोबाइल की बैटरी, फॉलो करे ये आसान से टिप्स

0
Mobile Battery Tips

Mobile Battery Tips

Spread the love

मोबाइल फोन खरीदते वक्त जिन बातों का हम सबसे ज्यादा ख्याल करते हैं वह है मोबाइल फोन का प्रोसेसर, कैमरा, रैम और बैटरी. स्मार्टफोन की बैटरी सबसे ज्यादा मायने रखती है. हम सभी एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसकी बैटरी लोंग लास्टिंग हो. अगर आपने ऐसा ही स्मार्ट फोन खरीदा है जिसकी बैटरी अच्छी और long-lasting है लेकिन, रोजाना इस्तेमाल के चलते अब ये ज्यादा दिन तक नहीं चलती या जल्दी खत्म हो जाती है, तो आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप बैटरी लाइफ (Mobile Battery Tips) को कैसे बेहतर बना सकते हैं.

फॉलो करे ये आसान सी Mobile Battery Tips

अगर आप स्मार्ट फोन को वाइब्रेशन मोड में रखते हैं तो इसे तुरंत हटा दें क्योंकि रिंगटोन मोड की तुलना में वाइब्रेशन मोड बैटरी की ज्यादा खपत करता है और बैटरी जल्दी खत्म होती है.

रंग-बिरंगे और चटकदार वॉलपेपर लगाने के बदले आप ब्लैक या सिंपल वॉलपेपर लगाएं. अगर आप मोबाइल फोन में 3D या लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी ज्यादा खर्च होती है.

ई-मेल, टि्वटर, वॉट्सऐप अदि ऑटो सिंक सपोर्ट करते हैं जिसके जरिए ये लेटेस्ट अपडेट को अपने आप बैकग्राउंड में रिफ्रेश करते हैं. बैटरी की बचत और लाइफ अच्छी करने के लिए आप इसे ऑफ कर सकते हैं.

जरूरत न हो तो वाईफाई, ब्लूटूथ, मोबाइल डाटा ऑन करके न रखें. ये भी बैटरी लाइफ को खराब करते हैं.

जिन मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल आप कर चुके हैं या उनका काम अब कुछ नहीं है, तो उन्हें मोबाइल फोन से हटा दें. साथ ही व्यर्थ में किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन को लोकेशन आदि का एक्सेस न दें.

मोबाइल फ़ोन की ब्राइटनेस की ऑटो मोड में रखें, इससे भी बैटरी की खपत ज्यादा नहीं होगी.

ध्यान रखें, मोबाइल फोन को बार-बार चार्ज करने से भी बैटरी लाइफ खराब होती है. इसलिए हमेशा मोबाइल फोन तब चार्ज करें जब इसकी बैटरी बिल्कुल कम हो जाए. ऐसा न हो कि आप 50 या 60% बैटरी होने पर भी इसे चार्ज लगा रहे हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed