Most Polluted City : विश्व में सबसे ज़्यादा प्रदूषित है नेपाल का यह शहर, जानें भारत की क्या है स्थिति

0
Most Polluted City
Spread the love

Most Polluted City : दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें नेपाल की राजधानी काठमांडू ने अपनी टॉप टेन वाली जगह को बरकरार रखा है. खास बात यह है कि काठमांडू ने न सिर्फ अपने जगह को बरकरार रखा है बल्कि शीर्ष पर कब्जा भी जमाया है. बताया जा रहा है कि काठमांडू में प्रदूषण की मुख्य वजह नेपाल के जंगलों में लगने वाली आग है.

एयर क्वालिटी मेजरमेंट स्टेशन के मुताबिक, काठमांडू का AQI 200 का लेवल पार कर गया. इस दौरान हवा भी जहरीली हो गई. एयर क्वालिटी जांच के दौरान पाया गया कि जैसे-जैसे एक्यूआई में गिरावट जारी है, वैसे-वैसे ही काठमांडू में दृश्यता का स्तर भी गिरता जा रहा है. बता दें कि दुनिया के 101 शहरों का रीयल टाइम प्रदूषण मांपा गया.

लिस्ट में कोलकाता और दिल्ली भी : Most Polluted City

लिस्ट में काठमांडू ने टॉप किया, वहीं थाईलैंड में चियांग माई दूसरे, वियतनाम में हनोई तीसरे, थाईलैंड में बैंकॉक चौथे और बांग्लादेश में ढाका ने पांचवा स्थान हासिक लिया. टॉप टेन प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भारत के भी दो शहरों ने कब्ज़ा जमाया है. सूची में कोलकाता छठे और दिल्ली 9वें नंबर पर है.

पर्यावरण मंत्रालय ने जताई चिंता

इससे पहले पिछले गुरुवार को नेपाल के पर्यावरण मंत्रालय ने कहा था कि काठमांडू घाटी समेत देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में वायु प्रदूषण का स्तर जंगल की आग और कृषि अवशेषों को जलाने के कारण बढ़ गया है, जो बेहद चिंताजनक है. हमें इस ओर ध्यान देने की जरुरत है. हफ्तेभर में काठमांडू दुनिया के प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शीर्ष पर आ गया.

पर्यावरण मंत्रालय ने खुद इस बार को स्वीकार किया है कि नेपाल के बारा, परसा, चितवन समेत 140 से ज्यादा जगहों पर वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. प्रदूषण से बचने के लिए डॉक्टरों ने मास्क पहनने का सुझाव दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed