Neeraj Chopra Diamond League : डायमंड लीग में नीरज ने फेंका 87.66 मीटर का थ्रो, अपने नाम किया गोल्ड मेडल

0
Neeraj Chopra Diamond League
Spread the love

Neeraj Chopra Diamond League : डायमंड लीग 2023 में 30 जून को लुसाने चरण में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने कमाल दिखाते हुए 87.66 मीटर का थ्रो करने के साथ गोल्ड मेडल को अपने नाम किया.इससे पहले साल 2022 में उन्होंने इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था. ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपनी जबरदस्त फॉर्म जारी रखा है और एक महीने इंजरी ब्रेक के बाद दमदार वापसी वापसी करते हुए डायमंड लीग के लॉजेन चरण में टॉप स्थान हासिल किया. इस सीजन यह उनकी लगातार दूसरी जीत है. उन्होंने इससे पहले इसी साल दोहा मीट में भी पहला स्थान हासिल किया था.

चौथा प्रयास हुआ विफल, 5वें में साधा गोल्ड  : Neeraj Chopra Diamond League

नीरज चोपड़ा के लिए उनका चौथा थ्रो पूरी तरह से विफल रहा जिसमें वह फिर से फाउल कर बैठे. ऐसे में उनपर दबाव भी साफतौर पर दिख रहा था. हालांकि नीरज ने शानदार वापसी करते हुए अपने 5वें थ्रो को 87.66 मीटर की दूर फेंकने के साथ गोल्ड पर भी निशाना साधने में कामयाबी हासिल की. इसके बाद अपने आखिरी थ्रो को उन्होंने 84.15 मीटर दूर फेंका. वहीं जर्मनी के जूलियन वीबर अंत में 87.03 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

लॉन्ग जंप में 5वें स्थान पर रहा भारत

लॉन्ग जंप में, भारत के मुरली श्रीशंकर 7.88 मीटर की छलांग के साथ पांचवें स्थान पर रहे, जो उन्होंने तीसरे दौर में हासिल किया था. 24 वर्षीय श्रीशंकर, जिन्होंने 9 जून को पेरिस चरण में अपने पहले डायमंड लीग पोडियम फिनिश के लिए तीसरा स्थान हासिल किया था, ने इस महीने की शुरुआत में भुवनेश्वर में राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप के दौरान करियर का सर्वश्रेष्ठ 8.41 मीटर का प्रदर्शन किया था. लेकिन डायमंड लीग में वह अपने इस प्रदर्शन को जारी न रख सके.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed