Nepal Claimed UP-Bihar : काठमांडू के मेयर ने ग्रेटर नेपाल के मैप में शामिल किया यूपी-बिहार, नए संसद भवन में अखंड भारत देखकर बौखलाया नेपाल
Nepal Claimed UP-Bihar : नई संसद की बिल्डिंग में ‘अखंड भारत’ का नक्शा लगाए जाने के जवाब में नेपाल ने अब नापाक चाल चली है. नेपाल में काठमांडू मेट्रोपॉलिटन के मेयर बालेन शाह के कार्यालय में ग्रेटर नेपाल का नक्शा रख दिया है. नेपाल की रातोपाति (ratopati) न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, मेयर शाह के निजी सचिव भूपदेश शाह ने बताया कि ग्रेटर नेपाल का नक्शा नेशनल असेंबली हाउस स्थित मेयर शाह के कार्यालय कक्ष में रखा गया है.काठमांडू के मेयर शाह अभी फिलहाल में बैंगलोर में हैं. वो अपनी वाइफ का ईलाज कराने के लिए बैंगलोर आए हुए है.
नेपाल के मैप में शामिल यूपी और बिहार
नेपाल की CPN-UML सहित नेपाली विपक्षी दलों ने सरकार से अखंड भारत मैप मामले को उठाने की मांग की है. इसी बीच काठमांडू के मेयर शाह के ऑफिस में जो ग्रेटर नेपाल का मैप लगाया गया है उसमें पूर्वी तीस्ता से लेकर पश्चिम कांगड़ा तक के क्षेत्र शामिल किया गया है, वर्तमान में भारतीय क्षेत्र हैं. इस मैप में बिहार और यूपी के हिस्सों को भी दिखाया गया है. नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने भी गुरुवार (8 जून) को कहा कि देश को अखंड नेपाल का नक्शे को भी आधिकारिक तौर पर पब्लिश करने का अधिकार है.
नए संसद भवन में अखंड भारत : Nepal Claimed UP-Bihar
दरअसल, भारत ने अपनी नई संसद में अखंड भारत का नक्शा रखा है. नक्शे में नेपाल के लुंबिनी और कपिलवस्तु को भी शामिल किया गया है, जिसका नेपाल में विपक्षी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है. भारत की कार्रवाई का नेपाल की जनता विरोध कर रही है, वहीं महापौर बालेन शाह के कार्यालय में ग्रेटर नेपाल का नक्शा रखा गया है.सुगौली संधि से पहले नेपाली क्षेत्र ग्रेटर नेपाल के मानचित्र में शामिल है.