Omicron: दहशत मचाते हुए लगाई “डबल सेंचुरी” PM करेगे बैठक

0
Spread the love

नई दिल्ली: Omicron वेरिएंट ने देश और दुनिया में दहशत मचा रखा है. Omicron अब तक का सबसे तेज फैलने वाला वेरिएंट है. इसके साथ साथ यह दुनिया के इतिहास में सबसे से तेजी से फैलने वाला वायरस बन चुका है. इसी वजह से देश और दुनिया के सारी सरकारे काफी चिंता में है.अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस संकट से निपटने के लिए करेगे बैठक.

बताया जा रहा है की, यह बैठक में प्रधानमंत्री कोविड की स्तिथि की समीक्षा करेगे. सरकार ने omicron वेरिएंट से लड़ने के लिए राज्य सरकारों से आगे कदम उठाने का भी संदेश दिया है.

अब तक देश में omicron ने डबल सेंचुरी लगाते हुए 214 के आकड़े को छुआ जिसमे से दिल्ली और मुंबई में सबसे ज्यादा 54–54 केसेस आए है. हाल ही में बिल गेट्स ने भी अपने ट्विटर पर सबको omicron वेरिएंट से जागरूक करते हुए बताया की अब लोग कोविड को लेकर काफी ज्यादा लापरवाह हो चुके है. और अब इससे लोग गंभीरता से नहीं ले रहे बल्कि साइंटिस्ट बताते है की यह pandemic का सबसे भयावर स्टेज है. इसमें हमें सबसे ज्यादा सतर्क रहना चाहिए लेकिन लोग इसे विपरीत लापरवाही से घूम रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed