गर्मियाँ आने के साथ बढ़ गए प्याज के दाम, लेकिन किसानों को नहीं मिल रहा कोई खरीददार, जानिए कारण

0
Onion Farmers Situation
Spread the love

Onion Farmers Situation : गर्मी की शुरुआत होते ही देश दुनिया में प्याज की मांग बढ़ गई है. जिसके चलते कई देशों में प्याज की कीमत में काफी उछाल आया है. कई देशों में लोगों को प्याज के बगैर ही गुजारा करना पड़ रहा है. वही राजस्थान के जोधपुर के किसानों को प्याज की पैदावार नागवार गुजर रही है. प्याज की लागत से भी कई गुना कम कीमत में बाजार में प्याज बिक रहे है. प्याज की खेती करने वाले किसानों की आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते हैं.

लागत मूल्य से भी कम दामों में बिक रहा प्याज

जोधपुर से 40 किलोमीटर दूर बालरवा गांव के किसान चामुंडा राम परिहार ने बताया कि प्याज की पैदावार तो बंपर हुई थी. लेकिन प्याज खेतों में ही पड़ा सड़ रहा है. क्योंकि बाजार में प्याज की कीमत नहीं मिल रही है. प्याज के बीज 3 हजार रुपए किलो में मिलते हैं. एक बीघा में प्याज की उपज करने पर 25 से 30 हजार रुपए लागत आती है. अनुमानित प्रतिकिलो प्याज की कीमत 12 से 15 रुपए है. बाजार में लागत मूल्य से भी बहुत कम मात्र 3 से 4 रुपए किलो में प्याज बिक रहा है. उसमें भी खरीदार नहीं है. किसान चामुंडा राम परिहार ने कहा कि प्याज की पैदावार करके हमें बहुत नुकसान हो रहा है. क्योंकि हमें इसका लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. भारी नुकसान हो चुका है और अब खेतों में पड़ा प्याज इंतजार कर रहा है. कि उसे कोई खरीदार मिले.

ग्राहक का इंतजार कर रहा प्याज : Onion Farmers Situation

बता दें कि किसान के खेतों में प्याज की फसल साल में दो बार होती है. प्याज की फसल के साथ ही उम्मीदें भी किसान की बंधी रहती है कि उसकी आमदनी बढ़ेगी. लेकिन किसान के खेत में उगने वाला प्याज किसान के ही आंखों में आंसू ला रहा है. क्योंकि किसान के खेतों में उगने वाला प्याज ग्राहक का इंतजार कर रहा है, क्योंकि व्यापारी बाजार में प्याज की कीमत कम होने के चलते खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं. साथ ही किसानों के खेतों में पड़ा प्याज सड़ने की तैयारी में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed