21 हजार वाले Oppo A74 5G को 840 रुपए में बेच रही ये साइट, Flipkart की जगह यहां से करें ऑर्डर

Oppo Smartphone कई मायनों में काफी बेहतर साबित होते हैं। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, खासकर कम कीमत में आपको काफी बेहतर स्मार्टफोन्स मिल सकते हैं। ऐसा ही एक स्मार्टफोन OPPO A74 5G भी है। इस फोन को ज्यादातर लोग कम कीमत होने की वजह से भी खरीदते हैं। चलिये आपको भी इस बारे में जानकारी देते हैं कि आखिर कैसे डिस्काउंट के साथ आप इस फोन को खरीद सकते हैं-
अन्य डिस्काउंट ऑफर्स भी
Oppo A74 5G Exchange Offer

स्पेसिफिकेशन के लिहाज से भी आपको इस फोन से कोई शिकायत नहीं होने वाली है। इस फोन में आपको 6.49 Inch FHD+ Punch Hole Display दिया जाता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 480 5G Processor भी दिया जाता है। यानी फोन की स्पीड को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। इसमें 5000 mAh lithium polymer battery दी जाती है। यानी बैटरी बैकअप भी आपको काफी बेहतर मिलने वाला है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का मिलता है।