अपने बनाए जाल में खुद फंसा पाकिस्तान, आतंकी बना रहे पेशावर में पुलवामा जैसे हमलों का प्लान

0
Pakistan News Terror
Spread the love

Pakistan News Terror : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) भारत में तबाही मचाने के लिए जो प्लान अपने आतंकवादियों को बनाकर बताकर भारत भेजती थी अब ऐसा ही प्लान आतंकवादियों ने पाकिस्तान में तबाही के लिए तैयार किया है. रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि आतंकवादी पुलिस की वर्दी में पाकिस्तान में हमले कर सकते हैं. आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreeq-e-Taliban Pakistan) से बुरी तरह डरे पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने टीटीपी के हमले का अलर्ट जारी किया है.पाकिस्तान काउंटर टेररिस्ट डिपार्टमेंट द्वारा जारी इस अलर्ट में कहा गया है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पेशावर पुलिस लाइन हमले जैसा अटैक कर सकता है.

15 दिन के भीतर हो सकते हैं हमले : Pakistan News Terror

खैबर पख्तूनख्वा के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को लिखे अलर्ट में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने कहा है कि संभावित आतंकी हमले से बचने के लिए और आतंकवादियों के शैतानी षड्यंत्र को नाकाम करने के लिए हर संभव उपाय किए जाएं. दिलचस्प यह है कि पाकिस्तान के सरकारी डिपार्टमेंट के इस अलर्ट में बाकायदा एक टाइमलाइन दी गई है जिसके मुताबिक आने वाले 15 दिनों के भीतर ऐसे हमले हो सकते हैं.

पहले भी हुआ है पेशावर पुलिस लाइन में आत्मघाती हमला

ध्यान रहे कि पेशावर पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में आतंकवादी हमलावर पुलिस की वर्दी पहनकर कई सुरक्षा बैरियर पार कर गया था और उसके बाद उसने पुलिस लाइन में मौजूद मस्जिद के पास आत्मघाती जैकेट का बटन दबाकर खुद को उड़ा लिया था. इस हमले में लगभग 60 पुलिसकर्मी मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे.पाकिस्तान काउंटर टेरोरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा जारी इस अलर्ट में साफ तौर पर लिखा गया है कि पेशावर पुलिस लाइन की तर्ज पर यानी हमलावर सुरक्षा बलों की वर्दी में आ सकता है. इस अलर्ट के बाद खैबर पख्तूनख्वा में मौजूद पुलिस अधिकारियों को तथा अन्य सुरक्षा में लगे कर्मियों को विशेष सुरक्षा भेज दिए जाने की योजना बनाई गई है जिससे हमलावर और असली पुलिस वाले में पहचान की जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed