Pariniti Chopra Honeymoon Destination : परिणीति चोपड़ा ने बता दिया कि वे कहां मनाएंगी हनीमून, अपने भाईयों के सामने किया खुलासा
Pariniti Chopra Honeymoon Destination : 13 मई, 2023 को, नई दिल्ली में सगाई (Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement) हो गई. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई के बाद उनकी शादी की खबरें उड़ने लगी हैं और वेडिंग डेस्टिनेशन से लेकर डेट तक, सबकुछ डिस्कस किया जा रहा है. इन खबरों के बीच एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपना हनीमून डेस्टिनेशन रिवील किया है.
एक इंटरव्यू में दिया था इस सवाल का जवाब : Pariniti Chopra Honeymoon Destination
हम यहां परिणीति चोपड़ा के एक पुराने इंटरव्यू की बात कर रहे हैं, जो 8 सितंबर, 2020 के दिन यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. फिल्म क्रिटिक कोमल नहाटा (Komal Nahata) को दिए इस इंटरव्यू में परिणीति के साथ उनके दोनों भाई, सहज चोपड़ा (Sahaj Chopra) और शिवांग चोपड़ा (Shivang Chopra) भी थे. लास्ट सेगमेंट में शिवांग को परिणीति से कुछ सवाल पूछने थे जिनमें पहला सवाल था कि परिणीति अपने हनीमून के लिए कौनसा डेस्टिनेशन सिलेक्ट करेंगी.
इस सवाल को सुनते ही पहले तो एक्ट्रेस ने कुछ पलों के लिए जवाब सोचा और फिर उन्होंने बताया कि उनका हनीमून डेस्टिनेशन ‘साउथ अमेरिका’ (South America) हो सकता है. इस इंटरव्यू की मानें तो परिणीति राघव चड्ढा से शादी करने के बाद हनीमून पर साउथ अमेरिका जा सकती हैं.
कब होगी परिणीति-राघव की शादी?
अभी तक इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं आई है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी कब होगी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि शादी इस साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच हो सकती है क्योंकि दोनों को एक विंटर वेडिंग चाहिए है. डेस्टिनेशन की बात करें तो कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन की ये शादी राजस्थान में हो सकती है; दोनों का मन एक रॉयल वेडिंग करने का है. एक बार और याद दिला दें, दोनों में से किसी ने भी अभी इन खबरों को कन्फर्म नहीं किया है.