Parliament : राहुल गांधी के बयान पर भाजपा हुई आक्रमक, विपक्ष ने कहा तवांग पर चर्चा नहीं होने दे रहे पीएम मोदी
आज विपक्ष की रणनीति लद्दाख में कथित चीनी सैनिकों की घुसपैठ पर संसद (Parliament) में सरकार को घेरने की है. तवांग के मसले पर आज (19 दिसंबर) संसद में फिर हंगामा होने के आसार हैं. विपक्षी दल लगातार सरकार के खिलाफ हमला बोल रहे हैं और इस मुद्दे पर संसद में बहस की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान के बाद सत्ता पक्ष भी आक्रामक दिख रहा है. ऐसे में संसद में जोरदार हंगामा हो सकता है.
राहुल गांधी ने तवांग पर दिया था बयान, Parliament में भाजपा होगी हावी
राहुल गांधी ने कहा है कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन भारत सरकार स्थिति की गंभीरता को समझे बिना गहरी नींद में है. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि चीन की तैयारी सिर्फ घुसपैठ के लिए नहीं थी बल्कि पूर्ण पैमाने पर युद्ध के लिए थी. विपक्ष संसद के दोनों सदनों में तवांग के मामले (Tawang Dispute) में बहस के अलावा सहकारी समिति बिल को स्थायी समिति के सामने भेजने को लेकर अड़ा है.
कॉंग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने Parliament में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया. वहीं, प्रदेश के तवांग में झड़प की घटना के बाद विपक्ष की रणनीति लद्दाख में कथित चीनी सैनिकों की घुसपैठ पर सरकार को घेरने की है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ लगती सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.,
कॉंग्रेस ने लगाया सरकार पर आरोप, चर्चा नहीं होने दे रहे पीएम
कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की घटना पर पीएम मोदी को एक बार फिर निशाने पर लिया. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि पिछले 100 दिनों से लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को सुनते हुए पदयात्रा कर रहे राहुल गांधी पर हमला करके ध्यान भटकाने की राजनीति बंद करें और चीन से जुड़े सवालों पर जवाब दें. मुख्य विपक्षी दल ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री इस विषय पर संसद में चर्चा क्यों नहीं होने दे रहे और देश को भरोसे में क्यों नहीं ले रहे?