Pasoori Bhojpuri Version : आपके मन को भा जाएगा फेमस गाना लौंग लाची और पसूरी का भोजपुरी वर्जन

0
Pasoori Bhojpuri Version
Spread the love

Pasoori Bhojpuri Version : सोशल मीडिया पर इन दिनों भोजपुरी गानों का भी जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिलता रहता है. पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, दिनेशलाल यादव और अक्षरा सिंह सहित कई ऐसे भोजपुरी स्टार्स हैं, जो अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी आवाज से भी भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इन सबकी देशभर में गजब की फैन फॉलोइंग हैं.एक चीज हमेशा देखा गया है कि जब भी कोई पंजाबी या हिंदी गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, तो उनके भोजपुरी वर्जन को आने में जरा भी देरी नहीं होती. आज हम आपको तीन ऐसे भोजपुरी गाने दिखाने वाले हैं, जिसे देख आप हैरान तो हो ही जाएंगे, साथ ही साथ आप इन गानों को सुनकर इन्हें पसंद भी उतना ही करेंगे.

मेरा दिल ये पुकारे आजा : Pasoori Bhojpuri Version

पाकिस्तान की एक लड़की ने जब से ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर डांस किया, तब से उनके डांस के वीडियो के साथ-साथ ये गाना भी फिर से सोशल मीडिया छा गया और आज भी इस गाने पर जमकर रील्स बन रहे हैं और ये गाना आज भी ट्रेंडिंग पर है. वहीं, इस गाने का जब भोजपुरी वर्जन निकला तो इंटरनेट पर धमाल मच गया, अगर आपने अभी तक नहीं देखा ये गाना तो देख लीजिए-

 

लौंग लाची

पंजाबी गाना ‘लौंग लाची’ आज भी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है. इस गाने पर आज भी लोग रील्स बनाते नजर आते हैं, लेकिन जब अक्षरा सिंह ने इसी गाने को भोजपुरी में गाया तो रिलीज के साथ उनका ये गाना भी इंटरनेट पर छा गया तो आप भी देख लीजिए ‘लौंग लाची’ का भोजपुरी वर्जन-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed