Payment Gateway : रिज़र्व बैंक ने लगाई रोक, Razopay और Cashfree अब नहीं जोड़ पाएगी नए ग्राहक
भारतीय रिजर्व बैंक ने पेमेंट गेट-वे (Payment Gateway) पर बड़ी कार्यवाई की है. यह कार्यवाई Razopay और Cashfree जैसे पेमेंट गेटवे पर लगाई गई है. रिजर्व बैंक को रोक के कारण यह दोनों कंपनियां अब नए ग्राहकों को नहीं जोड़ पाएगी.
Razopay और Cashfree Payment Gateway ने क्या कहा आदेश को लेकर
इस आदेश को लेकर Razopay ने कहा कि यह एक अस्थायी कदम है. इस आदेश का मौजूदा व्यापरियों एवं मौजूदा व्यवसाय संचालन पर कोई असर नहीं होगा. Cashfree की तरफ से इस आदेश को लेकर अब तक कोई प्रक्रिया नहीं आई है. Razopay ने कहा कि उसे पेमेंट गेट-वे के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुमति प्राप्त है. जुलाई में Razopay ने आरबीआई से सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त की थी. कंपनी को अब अंतिम लाइसेन्स प्रक्रिया के लिए आरबीआई के साथ कुछ विवरण साझा करना है.आरबीआई ने कहा कि जब तक विवरण साझा कर मंजूरी ना मिल जाए तब तक नए ग्राहकों को ना जोड़ जाए.
कैसे कार्य करता है Razopay या अन्य पेमेंट गेट-वे
Razopay ऑनलाइन व्यवसाय के लिए अति महत्वपूर्ण हो गया है. कोई भी छोटी E-commerce कंपनी Razopay या अन्य कि मदद से अपने व्यापार को ऑनलाइन ले जा सकता है. छोटी E-commerce कंपनी के व्यापारी और ग्राहक के बीच लेन देन के लिए Razopay बहुत ही आसान माध्यम है. इसके अलावा यदि आपके पास E-commerce Website नहीं है तो भी आप Razopay पेज की मदद से अपने व्यापार को ऑनलाइन ला सकते हैं. डिजिटल युग में डिजिटल लेन देन भी जरूरी है. Razopay आपको डिजिटल लेन देन प्राप्त करवाता है. इसके लिए Razopay आपसे बहुत ही सूक्ष्म चार्ज लेता है.