अरुणांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की सरकार ने किया बिजली विभाग में कई सौ करोड़ का घोटाला,चैनल के पास मौजूद है सबूत
नई दिल्ली:अरुणांचल प्रदेश के बिजली विभाग में हुआ है जबरदस्त घोटाला,मुख्यमंत्री पेमा खांडू के होम टाउन तवांग में भी दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत बिजली के नए पोल लगाये जाने थे जिसमें सर्वे करने पर पता चला कि अधिकतर पोल वही पुराना ही लगा हुआ है लेकिन सरकार ने 31 दिसम्बर 2021 को ही काम पूरा बताकर पूरा पैसा ले लिया.
वहाँ से थोड़ी दूर BTK जाने पर भी ठीक वैसे ही देखने को मिला कि नया पोल गिनती के 1 या दो लगे हैं और पैसा पूरा आ चुका है और उससे आगे बढ़ने पर जिमितांग आता है जहाँ पावर का सब स्टेशन बनाया गया है जिसे 31-12-2021 तक चालू होकर सभी गांव को बिजली देने का वादा किया था लेकिन उसका का उद्घाटन 13 जून 2022 को हुआ और अभी पूरी तरह से लाइट की सप्लाई भी नहीं हो रही है.
BTK से ऊपर टिप्सी जाने पर दिखा कि वहां कुछ नए और कुछ पुराने पोल लगे तो हैं मगर उनमें बिजली नहीं है जिससे वहां के लोग काफी नाराज दिखाई दिए मुख्यमंत्री जी से.
बोमडिला इलाके में भी ठीक ठाक ढंग से घोटाला किया गया है जिसमें नये पोल कम लगे हैं और पुराने जादा और जो नये लगे हैं उनमें अभी तक तार नहीं लगाया गया और जो पुराने है उनकी हालत इतनी खराब है कि वो कभी भी गिरकर बड़ा हादसा कर सकते हैं.
अवध टीवी ने इसका खुद कवरेज किया है और सबकी फ़ोटो और कागज चैनल के पास मौजूद है जिसमे मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मीडिया को बताया था कि सब काम हो गया है और जाकर देख लेने को भी कहा था,
सवाल ये उठता है कि जब मुख्यमंत्री साहब के होमटाउन तवांग में ही सही काम नहीं हुआ है तो और जगह कि जिम्मेदारी कैसे ले लिया उन्होंने.
कागज के अनुसार दीन दयाल उपाध्याय बिजली योजना के तहत पिछले साल 2021 तक सभी योजना अनुसार नये पोल व सब स्टेशन बनवाकर उनसे लोगों तक बिजली पहुचनें में काम करना था लेकिन मुख्यमंत्री ने बिना कुछ पता करवाये सब रिपोर्ट पर साइन करके घोटाले में बड़ा योगदान निभाया.
अवध टीवी अभी अरुणाचल प्रदेश के कई और बड़े घोटाले आपके सामने सबूत के साथ पेश करने वाला है जो घोटाला किया गया है .
अरुणाचल प्रदेश भारत का संवेदनशील राज्य माना जाता है क्योंकि वहां से चीन हमेशा नजर लगाये बैठा रहता है और वहां ऐसे घोटाला होना चिंता का विषय है.
अवध टीवी इस न्यूज़ में कुछ ही फ़ोटो लगाया है जबकि पूरा फ़ोटो चैनल के पास मौजूद हैं.