PM Kisan 14th Installment : करोड़ों किसानों का इंतजार हुआ ख़त्म, कल खाते में आ जाएगा सम्मान निधि का पैसा

0
PM Kisan 14th Installment
Spread the love

PM Kisan 14th Installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 27 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त को जारी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर 27 जुलाई को राजस्थान में रहेंगे. कल राजस्थान के सीकर में पीएम मोदी देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में करीब 17,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए पहुंचाएंगे.

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए कल बड़ा दिन है. 27 जुलाई 2023 को इस स्कीम के जरिए 8.5 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपये की 14वीं किस्त पहुंच जाएगी. इसके अलावा पीएम मोदी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों को देश को समर्पित करेंगे.

राजस्थान से जारी होगी किस्त

राजस्थान में आने वाले नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं और माना जा रहा है कि इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के आवंटन के लिए इसे चुना गया है. राजस्थान में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री पांच नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे जिनमें चित्तौड़गढ़. धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्री गंगानगर के नाम शामिल हैं.

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम : PM Kisan 14th Installment

कल 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11.15 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कई विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद गुजरात के राजकोट पहुंचेंगे और दोपहर 3.15 बजे राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुआयना करेंगे. इसके बाद शाम 4.15 बजे राजकोट में रेस कोर्स ग्राउंड में कई विकास कार्यों का उद्धाटन करेंगे. 28 जुलाई को पीएम मोदी गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर में सुबह 10.30 बजे सेमीकॉन इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे.\

इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी

पीएम किसान सम्मान निधि जारी करने और पीएम किसान समृद्धि केंद देश को समर्पित करने के अलावा प्रधानमंत्री ओएनडीसी पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों के आने का एलान करेंगे. प्रधानमंत्री यूरिया गोल्ड को लॉन्च करेंगे, यूरिया गोल्ड एक नए तरह का यूरिया है जो सत्फर से ढका होता है. इसके जरिए जमीन में हो रही सल्फर की कमी को पूरा करने की कोशिश की जाएगी. ये इनोवेटिव फर्टिलाइजर नीम कोटेड यूरिया से ज्यादा सस्ता है और ज्यादा असरदार भी है. ये फर्टिलाइजर की खपत को कम करेगा और फसल की क्वालिटी को बेहतर बनाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed