PM Modi & Egypt President : मिस्त्र के राष्ट्रपति से मिलने के बाद बोले प्रधानमंत्री मोदी, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होंगे भारत और मिस्र
PM Modi & Egypt President : गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए मिस्र (Egypt) के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकातः की. इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. बातचीत के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली में मिस्र के • राष्ट्रपति के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाग लेते हुए कहा, “भारत और मिस्र विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से
दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत मिस्र कूटनीतिक सम्बंधों के 75 साल पूरे होने पर दोनों ओर से डाक टिकट का आदान प्रदान हुआ. इसके साथ ही सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए CERT India और CERT Egypt के बीच समझौता हुआ है. साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत मिस्र के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी समझौता हुआ, पीएम ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारे बीच कई हजारों वर्षों का अनवरत नाता रहा है.
आतंकवाद के बढ़ते मामलों को लेकर दोनों देश चिंतित : PM Modi & Egypt President
पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर और गंभीरता से बात करते हुए कहा, “भारत और मिस्र दोनों वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित है. हम दोनों अपने इस रुख से सहमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इससे सबसे मजबूत नजरिए से निपटा जाना चाहिए.”
मीटिंग को स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, दोनों देशों के बीच सामरिक समन्वय पूरे क्षेत्र में शांति और समृद्धि के क्षेत्र में मददगार होगा, इसलिए आज की बैठक में राष्ट्रपति सिसी और मैंने, हमारी द्वीपक्षीय भागीदारी को स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप स्तर पर ले जाने का निर्णय लिया है.
नए क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ावा देने पर(PM Modi & Egypt President)
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने भी संवाददाता सम्मेलन में भाग लेते हुए कहा, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने भी संवाददाता सम्मेलन में भाग लेते हुए कहा, साल 2015 में न्यूयॉर्क शहर में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था. मुझे पता था कि वो अपने देश को आगे ले जाएंगे. मैंने हमारे संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी को मिस्र में आमंत्रित किया है.