PM Narendra Modi :प्रधानमंत्री का नागपुर दौरा, नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले महामार्ग का उद्घाटन

0
PM Narendra Moddi

प्रधानमंत्री का नागपुर दौरा:PM Modi

Spread the love

आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) महाराष्ट्र को करोड़ों की सौगात देंगे. महाराष्ट्र में 75000 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री आज नागपुर से बिलासपुर के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. नागपुर शिरडी महामार्ग के प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे. साथी वह नागपुर मेट्रो के प्रथम चरण का उद्घाटन कर द्वितीय चरण का शिलान्यास करेंगे.

AIIMS सहित हज़ारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे पीएम : PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री कार्यालय (PM Office) की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आज वह बने एम्स को जनता को सौंपेंगे. उसके अलावा प्रधानमंत्री 75000 करोड़ रुपये की सौगात आज महाराष्ट्र (Maharashtra)  को देंगे. इनमें नवनिर्मित AIIMS, मेट्रो परियोजना, नागपुर और शिरडी महामार्ग, नागपुर-बिलासपुर (Nagpur_Bilaspur)  वंदे भारत शामिल है.

75000 करोड़ की परियोजनाओं में क्या-क्या है शामिल : PM Modi in Nagpur

पी. एम. मोदी नागपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के साथ-साथ वह दूसरे चरण को आधारशिला भी रखेंगे. उसके बाद नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग का उद्घाटन भी करेंगे. इसी बीच नवनिर्मित AIIMS का उद्घाटन कर जनता को इसकी सौगात देंगे. 1500 करोड़ से अधिक रुपये की रेलवे परियोजनाओं की सौगात देंगे. नागपुर से बिलासपुर के बीच में चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत को वह हरी झंडी दिखाएंगे.

महाराष्ट्र के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) गोवा भी जाएंगे :GOA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा जाने वाले हैं. गोवा में वह मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (MOPA INTERNATIONAL AIRPORT) का उद्घाटन करेंगे. बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही मोपा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. 13 नवंबर 2013 को इसकी आधारशिला रखी गई थी. गोवा में प्रधानमंत्री मोदी आयुष इंस्टीट्यूट का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वह दिल्ली और गाजियाबाद के आयुष इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे.आज देश को कुल तीन आयुष इंस्टीट्यूट (Aayush Institute) मिलेंगे. गोवा, दिल्ली और गाजियाबाद में एक-एक आयुष इंस्टिट्यूट का उद्घाटन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed