Prayagraj में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा, एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या
Prayagraj : एक बार फिर प्रयागराज में गंगापार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थरवई थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।:
SSP #Prayagraj shared update on the alleged mass murder. pic.twitter.com/gedlqDSDK9
— Arvind Chauhan 💮🛡️ (@Arv_Ind_Chauhan) April 23, 2022
आपको बता दें कि घर में सो रहे परिवार के मुखिया, उसकी पत्नी, बेटी, बहू की धारदार हथियार से हत्या की गई। परिवार की एक बच्ची बच गई, तो वहीं मुखीया का पुत्र भी बच गया क्योंकि वारदात के समय वह किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहीं परिवार की एक युवती व बहू से दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है।
एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश का कहना है कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि घटना को लूट के इरादे से बदमाशों ने अंजाम दिया है। माना जा रहा है कि सबूत मिटाने के लिए उन्होंने हत्या के बाद घर को आग के हवाले कर दिया। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम जांच के लिए पहुंच गई है।
इसके साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने इस घटना की निंदा की है और सरकार से दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
आपक बता दें कि यह प्रयागराज में पहली घटना नहीं है इससे पहले 16 अप्रैल को ही जिले के नवाबगंज में पशु व्यापारी ने अपनी पत्नी तीनों बेटियों की हत्या कर फांसी लगा ली थी। गंगापार में होने वाली सामूहिक हत्याओं से कोहराम मचा हुआ है।