व्हीज़ी विंग्स का उज्जैन में बड़ा आयोजन,कलाकारों को बिना किसी शुल्क के दिया गया सर्टिफिकेट

0
Preet The Talent Show
Spread the love

Preet The Talent Show : प्रीत द टैलेंट शो जहा पर हर प्रकार के कलाकार को मौका दिया जाता है अपनी कला को प्रदर्शित करने का साथ ही इसके लिए अन्य कोई भी शुल्क कलाकार से नही लिया जाता और बिना कोई शुल्क के सभी कलाकार को सर्टिफिकेट दिया जाता है और विजेताओं को उपहार देकर उनकी कला को और आगे तक प्रोत्साहित भी किया जाता है।

संस्थापक अंशुल जैन का कहना : Preet The Talent Show

Preet The Talent Show

व्हीज़ी विंग्स के संस्थापक अंशुल जैन और श्रेया अनासाने का कहना है “हर कलाकार को अपनी कला को प्रदर्शित करने का पूरा हक है और हम सभी दाइत्व है उनकी कला को प्रोत्साहित करने का व्हीज़ी विंग्स का का मकसद ही यही है पूरे भारत के सभी कलाकार को आगे बढ़ाया जाए और कितना हो सके उतना ज्यादा उनको प्रोत्साहित किया जाय” उज्जैन के इस प्रीत द टैलेंट शो कई तरह के प्रतिभाशाली कलाकार आए जिन्होंने अपनी कला दिखाई पर कुछ खास कलाकार ऐसे थे जिन्होंने सभी का ध्यान आकर्षित करा जैसे शायर और कवि अर्पित वर्मा, हर्ष और कार्तिक ने अपनी वाक्याशेली को पूरे उज्जैन के समक्ष पेश किया। डांसर चित्रांशी, प्रार्थना ने भी अपनी कला को पेश किया।

मुख्य अतिथि उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल

गायक श्रेया, सोलानी सृष्टि, वैभव ,मिलन और अपनी गायकी से लोगो को बड़े बड़े गायकों की याद दिलादी। द एण्डलेस रोक बैण्ड,फ्यूजन बैंड और अमित द बैंड ने अपनी जोरदार प्रस्तुति से सभी को लोगो को दिखा दिया हम मध्य प्रदेश वाले भी किसी से कम नही। इंस्ट्रूमेंट आर्टिस्ट आकाश ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस पूरे आयोजन में मुख्य अतिथि उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल जी रहे जिन्होंने कार्यक्रम में आकर सभी कलाकारों को एक हौसला दिया। इसी के कार्यक्रम में खास व्यक्तित्व के धनी और सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया सेहगल , मान सिंह चौहान और राकेश अग्रवाल इन तीनो ने अपने जीवन के संघर्ष को बताया

साथ ही साथ इन्होंने आज की युवा पीढ़ी को जीवन में आगे केसे बढ़े बहुत अच्छे तरीके से बताया जिससे वहा मौजूद समस्त दर्शको ने कई देर तक तालियों बजाई और अतिथि गण को सम्मान दिया। पूरे आयोजन को एंकर और खुशी दुबे और अंशुल जैन ने किया जिससे दर्शक को पूरे कार्यक्रम में सभी मनोरंजित हुए और पूरे कार्यक्रम में जान बनी रही। पूरे आयोजन को अभय ,अमन , चेतन, आदित्य, करण ने करा। राकेश अग्रवाल और अमॉक्स प्रोडक्शन के निर्देशक में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed