पंजाब के AAP पार्टी के विधायक जसवंत सिंह के घर CBI रेड, बैंक से धोखाधड़ी के मामले में हो रही है छापेमारी

0
पंजाब के AAP पार्टी के विधायक जसवंत सिंह के घर CBI रेड, बैंक से धोखाधड़ी के मामले में हो रही है छापेमारी

पंजाब के AAP पार्टी के विधायक जसवंत सिंह के घर CBI रेड, बैंक से धोखाधड़ी के मामले में हो रही है छापेमारी

Spread the love

पंजाब के AAP पार्टी के विधायक जसवंत सिंह के घर CBI रेड, बैंक से धोखाधड़ी के मामले में हो रही है छापेमारी

CBI ने आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रांत के विधायक जसवंत सिंह के यहां छापा मारा है। बैंक से धोखाधड़ी के मामले में आप विधायक पर 40 करोड़ रुपये से अधिक के फ्रॉड का आरोप है। गज्जनमाजरा अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आप के विधायक हैं। सीबीआई ने एक साथ गज्जनमाजरा के सभी ठिकानों पर रेड की है। यह रेड संगरूर के मालेरकोटला में 3 ठिकानों पर की गई है। यह वही विधायक हैं जिन्होंने चुनाव जीतने के बाद एफिडेविट दिया था कि वह सिर्फ 1 रुपया वेतन लेंगे।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। शुरूआती रेड में सीबीआई को 94 साइन किए ब्लैंक चेक मिले हैं। कई आधार कार्ड भी मिले हैं। करीब 16.57 लाख का कैश बरामद हुआ है। पुलिस ने 88 फॉरेन करंसी नोट, प्रॉपर्टी के दस्तावेज, कई बैंक अकाउंट से जुड़े कागजात बरामद किए हैं। फिलहाल रेड जारी है। सीबीआई की तरफ से अभी इस मामले में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है।

आपको बता दें कि आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा ने 2011 से 2014 के बीच 4 किश्तों में बैंक से लोन लिया था। यह लोन करीब 40.92 करोड़ का था। बैंक की लुधियाना ब्रांच ने इस बारे में CBI से शिकायत की। जिसमें कहा गया कि गज्जनमाजरा ने जिस मकसद के लोन लिया था, उसकी जगह किसी दूसरी जगह इसका इस्तेमाल किया। बता दें कि विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा अपनी एक बात की वजह से सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने घोषणा की थी कि वह सिर्फ एक रुपया वेतन लेंगे। गज्जनमाजरा ने कहा था कि पंजाब वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा है। इसलिए मैं बतौर विधायक एक रुपया वेतन लूंगा।
इस मुद्दे को इस नज़र से भी देखा जा रहा है कि बीजेपी आप से बदला ले रही है। जैसा की सभी जानते हैं कि कल पंजाब पुलिस दिल्ली से बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को उठा कर ले गई थी, हालांकि वो पंजाब नहीं पहुंचें। आधे रास्ते से ही हरियाणा पुलिस की वजह से बग्गा को दिल्ली पुलिस वापिस ले आई थी। शायद अब बीजेपी इस बात का बदला ले रही है ऐसा आरोप आम आदमी पार्टी द्वारा लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *