Rahul Gandhi : राजस्थान में आठ दिन के बाद, पायलट के गढ़ में पहुंची राहुल की यात्रा,जानिए क्या है खास

0
Rahul Gandhi

भारत जोड़ों यात्रा के दौरान सचिन पायलट और राहुल गांधी : राजस्थान

Spread the love

यात्रा बीजेपी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गढ़ कहे जाने वाले हाड़ौती से शुरू हुई थी जो अब सोमवार को सवाई माधोपुर पहुंच गई है. यात्रा के सवाई माधोपुर पहुंचने के साथ ही अब यह माना जा रहा है कि पायलट समर्थक अब इस यात्रा के जरिए एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आलाकमान को यह मैसेज देने की कोशिश करेंगे कि राजस्थान की कमान सचिन पायलट के हाथ में सौंप दी जाए.

धीरे-धीरे पायलट के गढ़ में कदम रखेगी यह राहुल की (Rahul Gandhi) यात्रा

महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार को घेरने के उद्देश्य से यह यात्रा शुरू हुई थी. अब जैसे – जैसे यात्रा आगे बढ़ेगी , उन स्थानों पर खास तौर पर पार्टी के नेताओं को सचिन पायलट का वर्चस्व देखने को मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सवाई माधोपुर से लेकर अलवर तक एरिया पायलट के गढ़ के रूप में मशहूर है. ज्यादातर क्षेत्रों में पायलट समर्थक विधायक हैं और यह गुर्जर – मीणा बाहुल्य क्षेत्र भी है. राहुल गांधी की यात्रा को राजस्थान में आठ दिन बीत चुके हैं.

टोंक विधानसभा से विधायक हैं सचिन,राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी करते हैं इनकी साख का भरोसा

सवाई माधोपुर में दो दिन राहुल गांधी की यात्रा चलने के बाद यह टोंक जिले में प्रवेश करेगी. जब से यात्रा ने राजस्थान में प्रवेश किया है. तब से अनगिनत ऐसी तस्वीरें सामने आई है,जिसमें साफ तौर पर यह देखा जा रहा है कि राहुल यहां सबसे ज्यादा पायलट पर भरोसा जता रहे हैं. तस्वीरों में सचिन पायलट अशोक गहलोत के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिख रहे हैं. वहीं अशोक गहलोत राहुल और पायलट के पीछे दिख रहे हैं. सचिन पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. ऐसे में उनका यहां खास रूतबा माना जाता हैं.

अलवर की जनसभा राजस्थान में इस यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा

प्रदेश कांग्रेस से मिली अनुसार राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा 18 दिन रहेगी.इसका पहला पड़ाव झालावाड़ जिला और अंतिम अलवर हैं.राहुल गांधी की यात्रा के अंतिम पड़ाव यानी अलवर में एक बड़ी जनसभा होगी,जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के साथ राहुल बीजेपी पर की नीतियों पर निशाना साधेंगे. केंद्र सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करेंगे. इसके बाद यह यात्रा हरियाणा राज्य में प्रवेश कर जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed