Railway News : सर्दियों के मौसम में बुजुर्ग ट्रेन यात्रियों को रेलवे का तोहफा, जनरल टिकट के साथ स्लीपर कोच में कर सकते हैं यात्रा, टीटीई भी नहीं रोकेगा रेलवे ने दी अनुमति
भारतीय रेलवे (Railway News) दिन प्रतिदिन तरक्की के नए आयाम स्थापित कर रहा है. अपने यात्रियों का रेलवे खासा खयाल रखता है. बीते कुछ सालों में आपने देखा होगा कि भारतीय रेलवे की दशा में सुधार आया है. ट्रेन में साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था इसके साथ उपलब्ध कराए जाने वाले साधन. कुछ स्टेशन ऐसे हैं जो सफाई के मामले में फाइव स्टार होटल को पीछे छोड़ सकते हैं. भारतीय रेलवे सर्दियों को देखते हुए यात्रियों के लिए नई खुश खबरी लाया है…..
क्या है ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी : Railway News
भारत में अधिकतर जनता ट्रेन से सफर करते हैं. अभी फिलहाल ज्यादातर लोग जनरल बोगी में सफर करते हैं. ऐसे में ठंड के मौसम में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कड़ाके की ठंड में ट्रेन से सफर करना मुश्किल होता है. इसलिए लोगों की संख्या कम भी होती है। अब इस मामले में खुशखबरी है. कहा गया है कि रेलवे ने इस ठंड के लिए लोगों के लिए एक खुशखबरी सुना दी है.
बताते चलें कि अब आप जनरल टिकट (general ticket) में स्लीपर कोच (sleepar coach) में सफर कर सकते हैं. इसके लिए आपसे एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं किया जाएगा. रेलवे ने बुजुर्गों और गरीबों को देखते हुए यह फैसला लिया है. इन्हें इस भयंकर सर्दी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
दरअसल ठंड की वजह से लोग स्लीपर कोच की जगह एसी कोच से सफर करना पसंद कर रहे हैं, ऐसे में स्लीपर कोच में यात्री की संख्या कम रह रही है. इसलिए फैसला लिया गया है कि एसी कोच की संख्या बढ़ा दी जाए और जनरल वालों को स्लीपर में भेजकर मदद दी जाए. इन ट्रेनों में कोचों में मिडिल बर्थ को खोलने की अनुमति नहीं होगी
रेलवे बोर्ड ने मांगी डिटेल
रेलवे बोर्ड ने जिन भी ट्रेनों के स्लीपर कोच 80 फीसदी से कम यात्री के साथ चल रहे हैं उनकी डिटेल मांगी है. ऐसी ट्रेन के लिए यह योजना बनाई जा रही है.