एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा अब तीन मई को मंदिरों में लॉउस्पीकर लगाकर पार्टी करेगी आरती

0
राज ठाकरे ने कहा 3 मई को मंदिरो में लॉउस्पीकर से होगी आरती

Raj Thakerey

Spread the love

Raj Thakerey MNS Chief ने आज पार्टी की बैठक बुलाकर कहा कि तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन पार्टी के कार्यकरताओं द्वारा मंदिरो में लॉउस्पीकर के जरिये की जायेगी आरती तथा उन्होनें मीटिंग में अयोध्या जाने के बारे में भी बात कही हैं।

Raj Thakerey Loudspeaker Controversy-

 महाराष्ट्र  नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने आज पार्टी के साथ मींटिग की हें, जिसमें उन्होने लॉउस्पीकर के मुद्दे पर बात की हैं। उनका कहना हैं, कि अगर 3 मई तक मस्जिदो से लॉउस्पीकर नहीं हटाया गया। तो उनके पार्टी के कार्यकरताओं द्वारा मस्जिदो के सामने हनुमान चालीसा बजाया जायेगा।

इस बैठक में 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाने के अल्टीमेटम पर चर्चा की गयी हैं। तथा 3 मई यानि अक्षय तृतीया को सभी मंदिरो में लॉउस्पीकर द्वारा आरती की जायेगी। इसके अलावा 1 मई को पार्टी द्वारा फिर बैठक होनी है।

उन्होने कहा कि अगर तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो ‘हिंदू भाई’ तैयार रहें। अजान के लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग धार्मिक के बजाय सामाजिक मुद्दा ज्यादा बन गया है। उन्होने कहा कि वह नहीं चाहते हैं, कि समाज की शांति भंग हो, लेकिन अगर लाउडस्पीकर के जरिये अजान करना जारी रहा तो  उन लोगो को भी हमारी प्रार्थनाएं लाउडस्पीकर पर सुननी पड़ेंगी।

आपको बता दे कि मनसे राज ठाकरे ने कहा कि वो भगवान श्री राम के दर्शन के लिए 5 जून को अयोध्या जायेगे। इससे पहले भी उन्होने अपने भाषणो में यूपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा थी कि वो उनकी जीत से काफी खुश हैं। और वो अयोध्या भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए जायेगे। लेकिन उन्होने कोई तारीख नहीं बतायी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed