1 अप्रेल से राजस्थान में लागू होगी ई-लाइसेंस और E-RC की व्यवस्था, अब जेब में नहीं रखने पड़ेंगे कागज

0
Rajasthan Transport Department
Spread the love

राजस्थान का परिवहन विभाग (Rajasthan Transport Department) आमजन को बड़ी राहत देने जा रहा है. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो आगामी 1 अप्रेल से राजस्थान में वाहन चालकों को ड्राईविंग लाइसेंस और आरसी को जेब में डालकर नहीं घूमना पड़ेगा. राजस्थान में परिवहन विभाग अब ई-लाइसेंस और ई-आरसी (E-license and E-RC) की सुविधा मुहैया करवाने जा रहा है. उसके बाद दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को अपने साथ लाइसेंस और आरसी की हार्ड कॉपी यानी ऑरिजनल डोक्यूमेंट रखने की आवश्यकता नहीं होगी. यातायात पुलिस की ओर से ये दस्तावेज मांगे जाने पर वाहन चालक उन्हें अपने फोन में दिखा सकेगा. इससे जहां आमजन को राहत मिलेगी वहीं खुद परिवहन विभाग को भी कई झंझटों से मुक्ति मिल जाएगी. राजस्थान ई-लाइसेंस और ई-आरसी की सुविधा उपलब्ध करवाने वाला देशभर का दूसरा राज्य होगा. इससे पहले यह व्यवस्था केवल केरल में है.

1अप्रैल से लागू होगी व्यवस्था : Rajasthan Transport Department

1 अप्रेल से अगर आप सड़क पर वाहन लेकर निकल रहे हैं और आपके पास लाइसेंस या आरसी का स्मार्ट कार्ड नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. अब आप अपने फोन में पीडीएफ फॉर्मेट में परिवहन विभाग की तरफ से जारी ई-लाईसेंस और ई-आरसी रख सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस के मांगने पर आप अपने फोन में इसे डाउनलोड करके दिखा सकते हैं. पूरे भारत में राजस्थान से पहले ये व्यवस्था केवल केरल में चल रही है वो भी एक साल पहले से. यानि पूरे भारत में राजस्थान डिजिटल लाइसेंस और आरसी वाला दूसरा प्रदेश बनने जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed