Rakhi Sawant : बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन और बोल्डनेस के लिए मशहूर राखी सावंत अब तक कर चुकीं हैं ये काम, जानिए सब कुछ
Rakhi Sawant : अपनी उटपटांग हरकतो और विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड की बिंदास गर्ल राखी सावंत का जन्म 25 नवंबर 1978 को मुंबई में हुआ था. साल 2014 में राखी ने अपनी एक स्वतंत्र राजनीति पार्टी राष्ट्रीय आम पार्टी बनाई. इसी पार्टी के लिए उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. हालांकि इलेक्शन के बाद उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया को ज्वाइन कर लिया था. यही नहीं बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने साल 2008 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे फाइनल में तकरीबन 70000 लोगों के सामने डांस परफॉर्मेंस देकर लोगों की तरफ ध्यान आकर्षित किया.
राखी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत अग्निचक्कर से की. उन्होंने अपने शुरूआती करियर में कई लो बजट फिल्मों में छोटे-मोटे रोल और डांस किया. वर्ष 2003 में राखी ने फिल्म चुरा लिया हैं तुमने में एक आइटम सांग किया. सावंत बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में छोटे- छोटे करते हुए नजर आ चुकी है. लेकिन उन्हें अभी तक कोई भी फिल्म बतौर अभिनेत्री नहीं मिली.
राखी सावंत का फिल्मों में कैरियर
बता दे कि राखी सावंत को फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने का मौका अग्नि चक्र फिल्म से मिला. एक प्रकार से राखी को फिल्मों में आने का मौका अग्नि चक्र फिल्म के द्वारा ही प्राप्त हुआ.हालांकि यह फिल्म एक एवरेज फिल्म रही, परन्तु बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. सावंत ने अभी तक अपने कैरियर में कई फिल्मों में कुछ छोटे- मोटे रोल किए हैं.इसके साथ ही उन्होंने डांस अथवा आइटम सॉन्ग भी किए हैं. लगातार फिल्मों में काम करने के बावजूद भी सावंत कि चाहे आप किस्मत कहे या फिर इनका बैड लक यह कोई खास नाम फिल्मों में नहीं बना पाई. हालांकि इन्होंने फिल्मों से हटकर के काफी ज्यादा नाम कमाया और अधिकतर नाम इन्हें किसी न किसी विवाद के कारण ही प्राप्त हुआ.
सावंत ने साल 2003 में “चुरा लिया है” फिल्म में एक आइटम सॉन्ग किया था. इसके अलावा इन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार भी अदा किए हैं. हालांकि कभी भी इन्हें मुख्य किरदार के तौर पर किसी भी फिल्म में देखा नहीं गया है. राखी को एक बार साल 2005 में आई वीडियो एल्बम में भी देखा गया था जिसका नाम “परदेसिया” था.
टेलीविजन करियर : Rakhi Sawant
राखी सावंत ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत सुपर गर्ल से की थी. इसके बाद उन्होंने अपना शो राखी का स्वयंवर लांच किया. इस शो के जरिये उन्होंने कैनेडियन इलेश परुजनवाला का चुनाव अपने भावी पति के रूप में किया था. जैसा की सब जानते हैं कि राखी अपनी बात पर कितना टिकती है, वैसे ही कुछ इलेश के साथ हुआ. राखी ने इलेश को चुना जरूर लेकिन सिर्फ़ कुछ महीने के लिए, उसके बाद बाद राखी ने इलेश को टाटा-टाटा कह दिया. राखी सावंत इसके अलावा कई सारे शो में अपनी नृत्य प्रस्तूति दे चुकी हैं.
राखी सावंत और बिग बॉस
बिग बॉस से तो आप सभी परिचित ही होंगे. राखी सावंत भी बिग बॉस के कार्यक्रम का हिस्सा रह चुकी हैं. बता दें कि, राखी सावंत ने बिग बॉस का जो पहला सीजन आया था उसमें पार्टिसिपेट किया था और काफी अच्छी परफॉर्मेस इन्होंने बिग बॉस के कार्यक्रम में दी थी. हालांकि फिनाले होने के बाद राखी को बिग बॉस के घर को अलविदा कहना पड़ा था.
राखी सावंत और मीका सिंह : Rakhi Sawant
साल 2006 में राखी और मीका सिंह की फोटो और खबरें सोशल मीडिया और मीडिया में काफी ज्यादा वायरल हुई थी और उसकी वजह थी सावंत के साथ मीका सिंह का अभद्र व्यवहार .बता दे कि, एक पार्टी में मिका सिंह और राखी सावंत जब आमने-सामने तो बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अचानक से ही राखी सावंत के होठों पर किस कर लिया जिसके बाद पार्टी में हंगामा मच गया.और वहां पर मौजूद मीडिया के द्वारा इस खबर और इस खबर की फोटो को काफी ज्यादा वायरल किया गया जिसके बाद काफी दिनों तक राखी और मीका सिंह के किस कांड की चर्चा लोगों में और मीडिया बनी रही. बता दे कि, इनके पूर्व प्रेमी मीका सिंह रह चुके हैं.
राखी की शादी होकर भी ना हो पाई
साल 2019 में, सावंत ने रितेश नाम के एक एनआरआई व्यक्ति से शादी की थी जो जल्द ही साल 2022 की शुरुआत में तलाक के साथ खत्म हो गया. तलाक के ही साल 2022 में, राखी ने अपने प्रेमी आदिल खान दुर्रानी से दूसरी शादी की, जिसके बाद वह मिडिया के सामने यह कह रहीं हैं, उनके पति आदिल ने उन्हें धोखा दिया है, जिसको लेकर राखी अब आदिल पर कानूनी कार्यवाही कर रहीं हैं.