RBI Website Crashed : 2000 के नोट का सर्कुलेशन बंद करने की घोषणा करते ही क्रैश हो गई RBI की वेबसाइट, अब सामने आई बड़ी वजह
RBI Website Crashed after closed 2000 Note Circulation : नोट के सर्कुलेशन की खबर आने के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट भारी ट्रैफिक का सामना कर रही है. इस वजह से वेबसाइट डाउन भी हो गई है. खबर लिखे जाते समय तक रिजर्व बैंक की वेब साइट डाउन ही थी. वेबसाइट तब डाउन हुई, जब खबर सामने आई कि अब 2000 के नोट अब चलन से बाहर होंगे. इसका मतलब है कि अब 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन नहीं होगा. खबर सामने आते ही, भारी ट्रैफिक आरबीआई की वेबसाइट पर पहुंचा और इस वजह से पूरी वेबसाइट ठप पड़ गई. कुछ लोग घबरा रहे हैं. हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है. आपका पैसा सुरक्षित है.
आपके पास है काफी समय : RBI Website Crashed
आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि नोट को बदलने के लिए आपके पास काफी समय है. आप आराम से 30 सितंबर 2023 तक अपने 2000 रुपये के नोट को बैंक से एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके साथ ही, आप अपने 2000 के नोट को बैंक में जमा भी कर सकते हैं. अगर यह खबर सुनकर आपके आसपास कोई हाइपर हो रहा है तो आपको उनको भी यह बात समझनी चाहिए कि आपके पास काफी समय है. आप आराम से नोट बदल सकते हैं.
कहां और कितने बदल सकते हैं नोट??
आप अगर बैंक में नोट एक्सचेंज करवाने के लिए जाने वाले हैं तो आपको बता दें कि आरबीआई ने कहा है कि आप एक बार में केवल 20,000 रुपये के 2000 के नोट ही बदल सकते हैं. इसके अलावा, आरबीआई ने बैंकों को आदेश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नए नोट कस्टमर्स को देना बंद कर दें.भारत में 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों डेमोनिटाइजेशन के बाद 2000 के नोट जारी किए गए थे. सरकार ने 500 का नया नोट भी जारी किया था, लेकिन 1000 का नोट जारी नहीं हुआ था.