हरभजन सिंह के सभी प्रारूपों से संन्यास के घोषणा के बाद क्या रही लोगो की प्रतिक्रिया

0
Spread the love

नई दिल्ली: हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषण की इस घोषणा के बाद लोगों ने हरभजन को इस शानदार करियर के लिए दी बधाई.

सन्यास की घोषणा के बाद BCCI ने इस शानदार स्पिनर को सम्मान देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया इस वीडियो में राहुल द्रविड़ भारतीय कोच,विराट कोहली,और टीम के सदस्यों ने दी हरभजन सिंह को बधाई. राहुल द्रविड़ वीडियो में कहते है “मैने भज्जी को 18 साल की उम्र में ही नेट्स में बॉलिंग करते हुए देखा था.भज्जी तब भी एक शानदार गेंदबाज थे और उन्होंने ने भारत देश को अपनी बॉलिंग से बहुत कुछ दिया है,भज्जी ने अपने कैरियर में काफी उतार चढ़ाव देखे है लेकिन भज्जी ने एक चीज नही छोड़ी हमेशा मुश्किलों से लड़ना, भज्जी भारत के लिए एक महान खिलाड़ी बने है.”

द्रविड़ आगे कहते है हरभजन सिंह ने भारत के लिए 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट एक सीरीज में लिए थे वो उनके करियर की सबसे महानतम परफॉर्मेंस रही है.वह अनिल कुंबले के साथ मिलकर कई करिश्मा कर चुके है.अनिल कुंबले के लिए हरभजन सिंह सबसे सेष्ठ पार्टनर थे.

विराट कोहली ने BCCI द्वारा वीडियो में हरभजन सिंह को ट्रिब्यूट देते हुए कहते है. “711 इंटरनेशनल विकेट कोई मामूली उपलब्धि नहीं है और आपको अपनी उपलब्धि पर गर्व हो सकता है. देश के लिए खेलना सौभाग्य की बात है लेकिन इतने लंबे समय तक खेलना अलग बात है.” इसके बाद वीडियो में भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी दिया भारत के इस सुपरस्टार को ट्रिब्यूट.

वीडियो के बाहर ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ,श्रीसंत,अश्विन,युजवेंद्र चहल,गौतम गंभीर,रवि शास्त्री ने भी दी बधाई.

हरभजन सिंह का करियर:

बता दे,टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज और देश के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है हरभजन सिंह. भारत के लिए उन्होंने ने अपने कैरियर में 711 इंटरनेशन विकेट लिया है.इसके साथ ही वे 5 बार आईपीएल विनिंग टीमों में भी रह चुके है. हरभजन सिंह के करियर हाईलाइट परफॉर्मेंस उन्होंने ने 2001 में भारत में आई ऑस्ट्रिया टीम के खिलाफ दिया था उस समय ऑस्ट्रिया सारे विश्व को जीत कर भारत आ राही थी और उन्होंने ने लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था जो की वह भारत आके रुका था जिसमे हरभजन सिंह टीम में एक सबसे बड़ी कड़ी बने थे उन्होंने सीरीज में कुल 32 विकेट लेकर टीम को सीरीज जीतने में योगदान था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed