जानना है WiFi का पासवर्ड तो बस अपनानी होगी ये ट्रिक, आसानी से हो जाएगा काम

0
Recover WiFi Password
Spread the love

Recover WiFi Password : अगर आपके घर में WiFi लगा हुआ है और अक्सर आपके घर पर कोई मेहमान आते होंगे और Wifi कनेक्ट करने के लिए कहते होंगे, तो ऐसा कई बार होता होगा कि बहुत याद करने पर भी आप अपने वाईफाई का पासवर्ड रीकॉल नहीं कर पाते होंगे.

आपके मेहमान को लगता होगा कि आप उन्हें वाईफाई कनेक्ट करवाना ही नहीं चाहते और वे गुस्सा हो जाते होंगे। तो चीज़ें भूलना कोई बड़ी बात नहीं हैं, लेकिन अपने वाईफाई के पासवर्ड को फिर से रिकवर करने के लिए एक तरीका आपके काफी काम आ सकता है. तो आइये जानते क्या है वो तरीका जिससे आप आसानी से वाईफाई का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं रिकवर : Recover WiFi Password

  • सबसे पहले तो वाई-फाई के पासवर्ड को रिकवर करने के लिए आपके पास PC होना बहुत जरुरी है, तभी ये ट्रिक काम करेगी।
  • सबसे पहले वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े पीसी का उपयोग करते हुए, सबसे पहले स्टार्ट> कंट्रोल पैनल> नेटवर्क और शेयरिंग सेंटर पर जाएं.
  • लेफ्ट साइडबार पर एडेप्टर सेटिंग्स चेंज पर क्लिक करें.
  • आप जिस Wi-Fi नेटवर्क का यूज कर रहे हैं उस पर राइट-क्लिक करें और Status पर क्लिक करें.
  •  वायरलेस प्रोपर्टीज पर क्लिक करें और सेक्योरिटी टैब पर क्लिक करें.
  • अब आपको वाई-फाई नेटवर्क का नाम और हिडिन पासवर्ड दिखाई देगा. जैसे ही आप नीचे दिए हुए चेक कैरेक्टर्स पर क्लिक करेंग, तो पासवर्ड नजर आ जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed