गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली अलर्ट,
नई दिल्ली: हर साल की तरह इस बार भी पुरे देश में गणतंत्र दिवस 2022 को लेकर तैयारी जोर से चल रही है, राजधानी दिल्ली समेत पुरे देश में गणतंत्र दिवस बहुत ही धुम धाम से बनाया जाता है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 27,000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है, राजधानी में अलग-अलग एक्जिट प्वाइंट्स पर पर वाहनों की जांच और नाकेबंदी तेज कर दी गई है, ताकि अगर कोई आवाजाही होती है, तो उसकी ठीक से जांच हो सके.
दिल्ली पुलिस आयुक्त के राकेश अस्थाना के मुताबिक इस बार राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस के अलग-अलग रैंक और शाखाओं के 27,723 जवानों को तैनात किया गया है, उन्होंने बताया केंद्रीय सुरक्षाबलों की 65 कंपनियां भी दिल्ली पुलिस की सहयता के लिए तैनात है.
अस्थाना ने कहा किसी भी लावारिस बैग या अन्य वस्तुओं के बारे में सतर्क रहें, दिल्ली में 14 जनवरी को गाजीपुर फूल बाजार में आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट युक्त एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण मिलने के बाद शहर में कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।