Republic Day : कर्तव्य पथ पर दिखी चीतों वाली झाँकी, पहली बार रिपब्लिक डे की परेड में दिखाई दिए नामीबिया के चीते
लोक निर्माण विभाग ने फूलों से बनी चीतों की एक झाँकी को कर्तव्य पथ पर शामिल की है. गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह पर इस झाँकी ने खूब सबका मन आकर्षित किया. करीब 7 दशक बाद बीते साल नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाया गया है.
फूलों से बनाई गई थी चीतों की झाँकी :Republic Day
झांकी में फूलों से बने इस चीते के पुतले ने लोगों को अपनी तरह आकर्षित किया और स्टैंड में बैठे दर्शक इस दौरान चीते को देखकर बेहद खुश नजर आए .दर्शकों ने झांकी का स्वागत तालियों के साथ किया.
बता दें कि आजादी के 7 दशक बाद मोदी सरकार की पहल पर नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाया गया था. इन चीतों को मध्य प्रदेश के
श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क में रखा गया है. अपने जन्मदिन के मौके पर इन चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़े में छोड़ा था.
फरवरी में खुले जंगल में छोड़े जाने की है संभावना
अब फरवरी महीने में इन्हें खुले जंगल में छोड़े जाने की संभावना है, जिसके बाद चीतों के दीदार का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. अब दक्षिण अफ्रीका से 12 नए गीतों को लाने की तैयारियां भी चल रही है. विदेश से लाए गए इन 8 चीतों में से नर चीते और जुड़वा भाई एन्टन फ्रेडी की तस्वीर बीते दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. दोनों एक ही कंपार्टमेंट में रहते हैं. नामीबिया से आने के बाद सबसे पहले इन्हीं दो भाइयों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया था. इसके बाद से दोनों अपने बाड़े में मस्त हैं.