रूस यूक्रेन युद्ध: यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसी रुसी सैना, यूक्रेनी सैना ने बचाव के लिए उड़ाया पुल
दिल्ली: यूक्रेन और रूस में कल से युद्ध जारी है, रुसी सैना यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस गई है, रूस के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा युद्ध की घोषणा करने के बाद बूस्ट लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है, और राजधानी समेत कई बड़े शहरों को निशाना बना रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट किया है कि दुश्मन का विध्वंसक समूह कीव में घुस गया है, जेलेंस्की ने अपने नागरिकों से सावधान रहने और कर्फ्यू नियमों का पालन करने को कहा है, उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपनी आजादी और जमीन का बचाव कर रहा है.
यूक्रेन के गृह मंत्री Anton Gerashchenko ने बताया है कि कीव में सुबह से कुल छह धमाके हो चुके हैं, उनके मुताबिक, ये धमाके क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए हैं.
रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की बेबस नजर आ रहे हैं, दूसरी तरफ यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं, इसपर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है.
उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 जख्मी हैं, यूक्रेन की राजधानी कीव से लेकर दूसरे शहरों पर रूस का शिकंजा लगातार कस रहा है, ओडेसा में टैंक दिख रहे हैं, रूस ने कीव पर कब्जा करने की कोशिश तेज कर दी है.
रूस की कोशिशों को नाकाम करने के लिए यूक्रेन आर्मी ने एक पुल उड़ा दिया, यूक्रेन आर्मी का मानना है कि इस पुल का इस्तेमाल करके रसियन आर्मी कीव में आ सकती है.