रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 12वां दिन, यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की कई देशों से लगातार कर रहे हैं मदद की अपील
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 11 दिनों से लगातार भीषण जंग जारी है, दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की लगातार मित्र देशों से सहायता की अपील कर रहे हैं.
दोनों देशों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नही है, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 12वां दिन है, युद्ध के 12वें दिन भी रूस के यूक्रेन पर हमले जारी हैं.
रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में हमले तेज कर दिए हैं, खारकीव में कई रिहायशी इलाकों पर भी रूस लगातार हमला कर रहा है, यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर है, रुसी सैना को रोकने के लिए यूक्रेन के नागरिक भी मैदान में उतर आए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन के नागरिकों से अपील की है, उन्होंने कहा है कि अपने देश की रक्षा और स्वतंत्रता के लिए यूक्रेनी सैना का साथ दें और रूस के खिलाफ लड़ें.
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच आए दिन यह युद्ध और भी भीषण होता जा रहा है, जंग के बीच रूस के खिलाफ कई देशों ने कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं, वहीं कई बड़े देशों द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने युद्ध का ऐलान करने जैसा बताया है.
यूरोपीय देशों द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि रूस पर लगाए गए प्रतिबंध युद्ध के ऐलान करने जैसा है, साथ ही उन्होंने कहा कि दुनियाँ को इसके विनाशकारी परिणाम भुगतने पड़ सकते है.
वहीं रूस यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वतन वापसी के लिए भारत सरकार बड़े स्तर पर ‘ऑपरेशन गंगा’ चला रही है, जिसके तहत विमानों के जरिये भारतीय छात्रों व अन्य लोगों को भारत लाने का काम बड़े स्तर पर जारी है।