काले सूट में स्टेज पर चढ़ी लड़की ने सपना चौधरी को दिया ऐसा चैलेंज, देख कर छूट गए देसी क्वीन के पसीने

0
Sapna Choudhary Dance
Spread the love

Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी के डांस वीडियो को लोग चांव से देखना पसंद करते हैं तो साथ ही उनकी स्टेज परफॉर्मेंस में आज भी हजारों की भीड़ जुटती है. इसके पीछे वजह है सपना का शानदार डांस जिससे वो वाकई दिलों में खास जगह बना चुकी हैं लेकिन सपना के दिल में जगह बनाना इतना आसान वही. कोई-कई लकी ही होता है ऐसा जो ये कारनामा कर जाता है. ऐसी ही एक स्पेशल फैन सपना को मिली थी एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान जिसे देखकर तो सपना भी हक्की बक्की रह गई थीं.

जब नन्हीं फैन ने किया सपना के साथ डांस 

ये बात उस वक्त की है जब सपना चौधरी का गाना तेरी आंख्या का यो काजल हिट हुआ था. उस वक्त हर जगह इस गाने की धूम मची थी जिसे देखो वो सपना के इसी गाने पर डांस करता दिखता था. इतना ही नहीं उनके डांस स्टेप कॉपी करने की होड़ भी खूब देखी गई. तभी एक परफॉर्मेंस के दौरान सपना से मिली एक लड़की जो उनकी फैन थीं और हुबहू उनकी तरह डांस कर सकती थीं. लेकिन ये बात सच साबित तब हो गई जब स्टेज पर दोनों ने साथ डांस किया.

सपना की तरह हुबहू किया था डांस :Sapna Choudhary Dance

तब हजारों की भीड़ के सामने सपना ने उस फैन के साथ डांस किया और वो लड़की भी खूब छा गईं. उन्होंने भी कम उम्र में सपना को कड़ी टक्कर दी. ये देखकर एक बार को तो सपना को भी यकीन नहीं हुआ था. इस वीडियो को देख फैंस भी इतने एक्साइटेज हुए कि स्टेज के नीचे ही डांस करने लगे थे.

वैसे सपना ने जो कामयाबी आज हासिल की है उसे पाने में उन्हें लंबा अरसा लगा है. पिछले 15 सालों से वो इंडस्ट्री में हैं और आज जिस मुकाम पर हैं वो किसी को बताने की जरूरत नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed