SBI Home Loan Scheme : बंद योजना को फिर से शुरू करेगी एसबीआई (SBI), इन लोगों को होम लोन में मिलेगी छूट

0
SBI Home Loan Scheme
Spread the love

SBI Home Loan Scheme : होम लोन पर ब्याज पहले से ज्यादा हो चुका है. आरबीआई की ओर से कई बार रेपो रेट को संशोधित किया गया है. इस कारण होम लोन का ब्याज भी पहले से ज्यादा हो चुका है. होम लोन देने वालों को एसबीआई (SBI Green Home) कुछ शर्तों के तहत ब्याज में छूट देने पर विचार कर रहा है. इससे लोन लेने वाले व्यक्ति की ईएमआई कम हो सकती है. एसबीआई इस योजना के तहत उधारकर्ताओं को ग्रीन हाउसिंग परियोजनाओं में इकाइयां खरीदने के लिए इनसेंटिव देगी. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत बैंक ब्याज दरों पर 10-25 आधार अंक (बीपीएस) की छूट की पेशकश करेगी.

पर्यावरण के अनुकूल घर के लिए थी योजना

बैंक के मुताबिक, प्रस्तावित की गई योजना पर्यावरण, सामाजिक और कॉरपोरेट गवर्नेंस या ईएसजी अनुपालन बिल्डरों का मूल्यांकन करना है और होमबॉयर्स को सस्ते लोन की पेशकश करना है.

खुदरा ग्राहकों के लिए छूट मौजूदा  9.15 फीसदी पर बाहरी बेंचमार्क बेस्ड उधार दर के आधार पर तय होगी. वित्तीय वर्ष 2009-10 में कर्जदाता ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में खुलासे के अनुसार, डेवलपर्स को पर्यावरण के अनुकूल आवासीय परियोजनाओं के निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ‘एसबीआई ग्रीन होम’ (SBI Green Home) पहल शुरू की थी.

आवास विकास की मांग पर जोर : SBI Home Loan Scheme

गौरतलब है कि फरवरी में, SBI ने 1 बिलियन डॉलर का एक सिंडिकेटेड सोशल लोन पूरा किया, जिसमें बेस राशि में 500 मिलियन डॉलर और अन्य 500 मिलियन डॉलर का ग्रीन शू विकल्प शामिल था. ग्रीन होम लोन उत्पाद को फिर से पेश करने की एसबीआई की योजना टिकाऊ आवास विकास की बढ़ती मांग पर जोर देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed