Seema Haidar Latest News : नेपाल के अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा, भारत में जासूस की मदद से दाखिल हुई सीमा हैदर
Seema Haidar Latest News : भारत नेपाल मैत्री बस सेवा सिर्फ भारत और नेपाल के नागरिकों को मिलने वाली वह सुविधा है जिसमें किसी तीसरे देश का कोई भी नागरिक इसका फायदा नहीं उठा सकता. लेकिन सीमा हैदर ने इस सेवा का फायदा तो उठाया ही, वहीं कई जगह पर झूठ बोलकर वह भारत में दाखिल हो गई. भारत नेपाल मैत्री बस सेवा के पोखरा में स्थित दफ्तर के निदेशक टीकाराम अधिकारी ने कैमरे पर खुलासा किया और दावा किया कि कैसे भारत-नेपाल के बॉर्डर में चूक होती है.
नेपाली बस सर्विस के अधिकारी ने दावा करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर बेहद चालाक है. उसे पता था कि वो पाकिस्तानी है और आसानी से भारत में दाखिल नही हो सकती है. इसलिए इसने एक बड़ा प्लान बनाया. उसके इस प्लान में कोई दूसरा भी शामिल था, जिसे नेपाल से भारत आने के सभी रूट की पूरी जानकारी थी. उसने सीमा को भी इस रूट के बारे में अच्छी तरह से समझाया था.’
सीमा हैदर को जासूसी मदद दी गई- नेपाल अधिकारी
पोखरा में भारत नेपाल मैत्री बस सेवा के सरकारी केंद्र के निदेशक टीकाराम अधिकारी ने खुलासा किया कि सीमा हैदर को जासूसी मदद दी गई. उन्होंने कहा कि ‘कोई था जिसने इस पूरे रूट में उसकी मदद की है ताकि वह भारत में दाखिल हो सके. भारत नेपाल के लोगों को मिलने वाली सुविधा का सीमा हैदर ने पूरा फायदा उठाया. उसे पता था कि किस बॉर्डर पर कितनी सघन चेकिंग होती है और कहां से निकलना मुश्किल होता है. इसके लिए उसने काफी दिन से नजर रखनी शुरू की हो सकती है. जब वह नेपाल के पोखरा में पहुंची थी, तो वहां पर उसने अपना नाम तो गलत बताया ही, वहीं पहचान भी छिपाई.’
टीकाराम के मुताबिक भारत नेपाल सीमा से जुड़े कई बॉर्डर हैं, जो लोग अवैध रुप से जा रहे हैं, वो किसी न किसी की मदद लेकर इस सेवा का फायदा उठा रहे हैं. इससे तो कोई भी तीसरे मुल्क का व्यक्ति आसानी से प्रवेश कर सकता है. अधिकारी ने बताया कि अगर बस के पैसेंजर को चैक किया जाता, तो वो पकड़ी जाती. बॉर्डर से गई तो वहां चेकिंग नही हुई. जिस बॉर्डर से आसानी से लोग जाते हैं, वो सिद्धार्थ नगर का साका बॉर्डर है और सीमा हैदर उसी बॉर्डर का फायदा उठाकर निकली है. वैसे दूसरे बॉर्डर पर 3 तरह की चेकिंग होती है. पहले नेपाल, फिर भारत की एसएसबी और उसके बाद पुलिस की टीमें जांच करती हैं.
नेपाल भारत बॉर्डर पर 4 जगह होती है चेकिंग : Seema Haidar Latest News
सरोजिनी नगर में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले भरत ने बताया कि जब बस पोखरा से दिल्ली के लिए रवाना होती है, तो पहले नेपाल की सीमा में ही तीन जगह चेकिंग होती है. उसके बाद भारत की सीमा में प्रवेश करने के बाद फिर से चेकिंग होती है. ऐसे में बिना पहचान बताए नेपाल से भारत आना नामुमकिन है. सृष्टि यातायात के प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बताया गया है कि उनके बस ड्राइवर और कंडक्टर को नोएडा में ATS ने बुलाया था और फिर पूछताछ के बाद छोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक फिलहाल बस ड्राइवर और कंडक्टर वापस काठमांडू के लिए रवाना हो गए हैं.