Sendha Namak Benefits : सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है सेंधा नमक, सेंधा नमक का पानी करेगा बीमारियों को दूर
Sendha Namak Benefits : नमक खाने से हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है. इसे लिमिट में खाने की सलाह दी जाती है. ज्यादा नमक खाने वालों को कई बीमारियां होने का जोखिम रहता है. लेकिन सेंधा नमक (Sendha Namak) पूरी तरह नेचुरल है. यह शरीर को कई तरह की बीमारियों से दूर रखते का काम करता है. इसे रॉक साल्ट या हिमालयन साल्ट भी कहा जाता है. सुबह-सुबह खाली पेट अगर सेंधा नमक का पानी पीने (Sendha Namak Water) से 10 तरह की गंभीर बीमारियां दूर हो सकती हैं.
सेंधा नमक का पानी दूर भगाएगा बीमारी : Sendha Namak Benefits
1. पाचन तंत्र
पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए सेंधा नमक का पानी फायदेमंद होता है. खाली पेट सेंधा नमक का पानी पीना स्टमक एसिड को बढ़ा देता है, जिससे खाने को तोड़ने और अवशोषण में मदद मिल जाती है. इससे अपच, ब्लोटिंग, गैस और पेट दर्द जैसी समस्याएं दूर हो सकती हैं.
2. बॉडी डिटॉक्स
शरीर को डिटॉक्स करने में सेंधा नमक फायदेमंद माना जाता है. लिवर और किडनी के काम को यह बढ़ा देता है. इससे शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है. जिससे कई तरह की बीमारियां दूर हो सकती हैं.
3. मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मददगार
अगर आप सेंधा नमक के पानी का सेवन करते हैं तो मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. इससे डायबिटीज जैसी मेटाबॉलिक समस्याएं दूर रहती हैं. मेटाबॉलिज्म तेज होने से वेट लॉस करने में मदद मिलती है. इससे फैट तेजी से कम होता है.
4. इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी
NCBI के अनुसार, सेंधा नमक में सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे 84 खनिज पाए जाते हैं. इससे शरीर का इलेक्ट्रोलाइट्स संतुलित रहता है. गर्मी के दिनों में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी शरीर में होने से हर वक्त थकान, कमजोरी जैसी समस्याएं होती हैं.
5. तनाव की छुट्टी
सेंधा नमक यानी रॉक सॉल्ट का इस्तेमाल सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इसका पानी मानसिक समस्याओं को दूर रख सकता है. इसे पीने से तनाव दूर होता है, स्ट्रेस जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती हैं.