शाहीन बाग में अतिक्रमण का काम शुरु, बुलडोजर को देख लोगों ने करी नारेबाजी

0
शाहीन बाग में अतिक्रमण का काम शुरु, बुलडोजर को देख लोगों ने करी नारेबाजी

शाहीन बाग में अतिक्रमण का काम शुरु, बुलडोजर को देख लोगों ने करी नारेबाजी

Spread the love

शाहीन बाग में अतिक्रमण का काम शुरु, बुलडोजर को देख लोगों ने करी नारेबाजी

दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम अब शुरू हो गया है। इससे पहले वहां हई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। आज शाहीन बाग में MCD का बुलडोजर चलना था। इस बात की जानकारी प्रशासन ने कुई दिनों पहले ही लोगों को दे दी थी, लेकिन पहले नोटिस मिलने के बाद भी आज जब MCD का बुलडोजर जैसी शाहीन बाग पहुंचा तो वहां के स्थानीय लोगों ने बुलडोजर के आगे बैठकर जमकर नारेबाजी की। एक बार फिर इसको धर्म का नाम दिया गया। लोगों ने इस पर कहा कि बुलडोजर नहीं चलने देंगे क्योंकि केवल मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। शाहीन बाग की महिलाएं भी उस जगह पर पहुंच गईं, जहां बुलडोजर पहुंचा। बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाओं को देख तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। लोगों को हटाने के लिए पुलिसकर्मी आगे बढ़े थे लेकिन महिलाओं को देख कार्रवाई फिर रुक गई

उसके बाद पैरा मिलिट्री फोर्स के द्वारा महिला दस्ते को आगे किया गया और महिला एवं पुरुष प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के एक नेता ने कहा कि शाहीन बाग में बुलडोजर दिखाकर डर का माहौल पैदा किया जा रहा है। उधर, ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान भी शाहीन बाग पहुंचें और वहां अपनी सियसत की रोटियां सेकने लगे। अमानतुल्लाह ने इसको राजनितिक रुप देते हुए, भाजपा पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही सबने अतिक्रमण हटा दिया है, भाजपा वाले माहौल बिगाड़ रहे हैं।

MCD के कर्मचारी ने निगम के कर्मचारियों के हाथों में लाल रंग का रिबन बांधा है, ताकि उनकी आसानी से पहचान हो सके। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी वहां अतिक्रमण हटाने का विरोध किया है। हालांकि प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वहां से हटा दिया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी MCD की कार्यवाही का विरोध किया है और लोग बुलडोजर के आगे बैठ गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed