Share Screen On WhatsApp : व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर शेयर कर सकेंगे स्क्रीन जूम, जानिए क्या है नया अपडेट

0
Share Screen On WhatsApp
Spread the love

Share Screen On WhatsApp Video Call : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स के लिए सबसे बेहतर है. अब व्हाट्सप्प यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है, आप इस पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. जी हां! स्क्रीन ठीक वैसे ही शेयर होगी जैसे कि यह माइक्रोसॉफ्ट मीट, गूगल मीट और जूम के साथ-साथ एप्पल के फेस टाइम सहित पारंपरिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में होती है. व्हाट्सएप की पैरेंटल कंपनी मेटा ने कहा है कि इस वीडियो फीचर के बाद कॉलिंग का एक्सपीरियंस (Share Screen On WhatsApp Video Chat) बेहद ख़ास हो जाएगा और यह यूजर्स को एक अलग तरह का आनंद देगा. साथ ही यूजर्स इसके द्वारा अपने ऑफिस में काम भी निपटा पाएंगे, यह पूरी तरह सुरक्षित है.

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) ने फेसबुक पोस्ट और अपने इंस्टाग्राम चैनल के जरिेये इस फीचर की अनाउंसमेंट की. यह नया फीचर वीडियो कॉल पर उपलब्ध कॉन्टैक्ट्स के साथ अपने डॉक्यूमेंट्स, फ़ोटो और यहां तक कि अपने शॉपिंग कार्ट को शेयर करने की परमिशन देता है.

‘शेयर’ आइकन से कर सकते हैं एक्सेस : Share Screen On WhatsApp

जुकरबर्ग का कहना है कि व्हाट्सऐप पर स्क्रीन शेयरिंग को ‘शेयर’ आइकन पर टैप या क्लिक करके एक्सेस किया जा सकता है. टेकक्रंच की खबर के मुताबिक, यूजर्स किसी स्पेशल ऐप या अपनी फुल स्क्रीन को शेयर करने के बीच सलेक्ट कर सकते हैं. यह ठीक वैसे ही है जैसे गूगल मीट और ज़ूम जैसे स्पेशल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफ़ॉर्म पर स्क्रीन शेयरिंग काम करती है. खबर के मुताबिक, स्क्रीन शेयरिंग फीचर (WhatsApp screen sharing feature) को फेज वाइज एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज डेस्कटॉप पर रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है. यानी अभी तुरंत आपको यह सुविधा न दिखे, तो परेशान न हों, जल्द ही दिखेगी.

2016 में शुरू हुई थी वीडियो कॉलिंग

वीडियो कॉलिंग (WhatsApp video calling) छह साल से अधिक समय से व्हाट्सऐप (WhatsApp) का हिस्सा रही है, क्योंकि यह नवंबर 2016 में प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर्स के लिए शुरू हुआ था. हाल के समय में व्हाट्सऐप लगातार अपने नए फीचर ऐड कर रहा है. सर्विस में सुधार कर रहा है. कंपनी ने हाल में व्हाट्सऐप iOS पर वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर सपोर्ट लेकर आया. चैट में शॉर्ट वीडियो मैसेज शेयर करने का ऑप्शन भी इनेबल किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed