Shimla Mirch Farmers : इस राज्य में एक रुपए किलो बिक रहा है शिमला मिर्च, भाड़ा तक ना निकल पाने से किसान परेशान
Shimla Mirch Farmers : ओलावृष्टि ने किसानों को जमकर नुकसान पहुंचाया. किसानों की लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई. मगर किसानों की समस्याएं यही कम नहीं हो रही हैं. किसानों की फल, सब्जी की बुवाई में भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अधिक पैदावार होने पर मंडियों में इतने भाव किसानों को नहीं मिल पा रहे हैं. इस वजह से भी परेशानी अधिक हो रही है. भाड़ा भी न निकलने के कारण नाराज किसान सब्जियों को सड़कों पर फेंक रहा है.
पंजाब में शिमला का भाव हुआ एक रुपये किलो
पंजाब में शिमला मिर्च की हालत खराब हो गई है. किसान मंडी लेकर शिमला मिर्च पहुंच रहे हैं. मगर व्यापारी किसान से 1 रुपये प्रति किलो ही शिमला मिर्च खरीद रहा है. मनसा जिले में बहुत अधिक शिमला मिर्च की पैदावार हुई है. यहां के किसान भी शिमला मिर्च को अच्छे दामों में मंडी में अच्छे दामों पर नहीं बेच पा रहे हैं.
व्यापारियों ने बनाया दबाव : Shimla Mirch Farmers
बताया गया है कि अधिक आवक देख व्यापारियों ने किसानों पर शिमला मिर्च 1 रुपये प्रति किलो बेचने पर दबाव बनाया. इससे किसान नाराज हो गए. पंजाब में 3 लाख हेक्टेयर में हरी सब्जियों बोई जाती हैं. 1500 हेक्टेयर में शिमला मिर्च का उत्पादन होता है. फिरोजपुर, संगरूर और मनसा जिले में सबसे अधिक शिमला मिर्च की खेती की जाती है.
सड़कों पर फेंक रहे शिमला मिर्च
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों से शिमला मिर्च की अधिक बुवाई करने की अपील की थी. मनसा जिले के किसानों ने अच्छी उपज पा ली. अधिक पैदावार पहुंचने पर किसान शिमला मिर्च लेकर मंडी पहुंचे. लेकिन वहां उनकी शिमला मिर्च के दाम 1 रुपये किलो लगा दिए. किसानों ने ट्रैक्टर- ट्रॉली पर लदे शिमला मिर्च को सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिया.