Siddharth Nigam On Tunisha : मौत से एक दिन पहले सिद्धार्थ निगम ने की थी तुनिषा से बात, जानिए मौत के बारे में एक्टर ने क्या कहा

0
Siddharth Nigam On Tunisha
Spread the love

Siddharth Nigam On Tunisha : सिद्धार्थ निगम और ​तुनिषा शर्मा ने ‘चक्रवती सम्राट अशोक’ में साथ काम किया था. इसी दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. हाल ही एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने इस बात का खुलासा किया कि वे तुनिषा की मौत से एक दिन पहले उनकी वीडियो कॉल पर उनसे बात हुई थी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे इस खबर से डिप्रेशन में आ गए थे.

 

सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) इन दिनों चर्चा में है. फिल्म का हाल ही ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म में सलमान के भाई के किरदार में एक्टर सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) भी नजर आएंगे. फिल्म को लेकर उत्साहित सिद्धार्थ ने हाल तु​निषा शर्मा से जुड़ी एक खास बात शेयर की. सिद्धार्थ के अनुसार, उन्होंने ​तुनिषा की मौत से एक दिन पहले उनसे बात की थी.

जस्सी पाजी के साथ आने वाला था म्यूजिक वीडियो : Siddharth Nigam On Tunisha

तुनिषा को याद करते हुए सिद्धार्थ ने बताया, ‘यह बहुत ही डिप्रेसिंग मूमेंट था. मैं फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तब जस्सी पाजी के पास उसका वीडियो कॉल आया था. वे दोनों एक साथ एक म्यूजिक वीडियो करने वाले थे. मैंने उसी दौरान ​तुनिषा से करीब 1 साल बाद बात की थी. वह बहुत उत्साहित थी और मिलने का प्लान बना रही थी. अगले ही दिन जब मैं वर्कआउट कर रहा था तो मुझे तुनिषा के बारे में पता चला. मुझे लगा यह प्रैंक कॉल है. लेकिन यह सच था और यह सुनकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. यह अविश्वसनीय था. उसे बहुत लोग प्यार करते थे. कहते हैं ना जिंदगी अप्रत्याशित होती है. इस दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed