भारत में आज Covid के मामले में थोड़ी गिरावट: देश में कुल 2.58 लाख नए मामले
नई दिल्ली: भारत के कोविड के मामले में ने आज मामूली सुधार दिखाई दी है. बता दे, देश ने आज 2.58 लाख मामले दर्ज किए, जो कल की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत कम है. भारत ने कल 2 लाख 71 हजार से ज्यादा केसेस दर्ज किया थे. इसके साथ ही,स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड से 385 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अपडेट करते हुए बताया की ओमाइक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 8,209 हो गई है.
बता से देश की राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली आज रविवार की तुलना में 4,000-5,000 कम मामले देखने की संभावना है. अगर बात रविवार के केसेस की कि जाए तो रविवार को Covid के कुल 18,286 मामले दर्ज किए थे.
सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया कि दिल्ली में 100 प्रतिशत आबादी को जो की वैक्सीन के लिए योग्य है उन्हे कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई.
वही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पहली बार 13 दिनो में केसेस की संख्या 10 हजार के नीचे गई है. यह काफी अच्छे संकेत है क्यों की अगर ऐसे ही केसेस कम होते रहे तो जल्द ही चीज़ें फिर से अपनी तेज़ी पे चलेगी. मुंबई में Covid के तेज़ी से फेल ने के बाद बिजनेस, मार्केट पर काफी असर देखने मिला है.