जानिए क्या है LCD, OLED और AMOLED डिस्प्ले में अंतर, स्मार्ट फोन के लिए कौनसी बेहतर?
Smart Phone Display Compare : अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं, तो आपको LCD, OLED और AMOLED के बारे में जान लेना चाहिए. आपको बता दें इस समय मार्केट में मौजूद स्मार्टफोन में ये तीनों डिस्प्ले मिलते हैं. लेकिन, बहुत से लोगों को LCD, OLED और AMOLED डिस्प्ले में से कौन सा डिस्प्ले बेहतर है, इसके बारे में जानकारी नहीं है.इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए LCD, OLED और AMOLED डिस्प्ले की जानकारी लेकर आए हैं. आपको बता दें नथिंग ने हाल ही में Nothing Phone (2) स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें OLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, सैमसंग अपने स्मार्टफोन में ऐमोलेड डिस्प्ले देता है.
LCD डिस्प्ले कैसा होती है?
LCD का मतलब लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले है. OLED की तुलना में एलसीडी डिस्प्ले कंपनियों को सस्ते पड़ते हैं. हालांकि, एलसीडी डिस्प्ले के साथ सीमित व्यूइंग एंगल मिलता है. इसकी बैक लाइट हमेशा ऑन रहती है. मतलब यह कि डार्क कंटेंट देखने पर भी इसकी लाइट ऑन ही रहेगी, जबकि OLED स्क्रीन में ऐसा नहीं होता. इससे पावर की खपत भी ज्यादा होती है.
OLED डिस्प्ले कैसा होता है? Smart Phone Display Compare
OLED का मतलब ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड है. LCD की तुलना में OLED डिस्प्ले बेहतर कंट्रास्ट, ज्यादा वाइब्रेंट कलर और डीप ब्लैक कलर ऑफर करते हैं. ओलेड डिस्प्ले पतले, लाइटवेट और ज्यादा फ्लेक्सिबल भी होते हैं. हालांकि, कंपनियों को OLED डिस्प्ले LCD के मुकाबले ज्यादा महंगे पड़ते हैं. इसलिए, यूजर्स को आमतौर पर लो प्राइस वाले फोन में एलसीडी डिस्प्ले मिलता है.
AMOLED डिस्प्ले कैसी होती है?
AMOLED का मतलब एक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड है और यह OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का एक एडवांस वर्जन है. जो हर एक पिक्सल को कंट्रोल करने के लिए एक एक्टिव मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है. AMOLED डिस्प्ले हर एक पिक्सल को कंट्रोल करने के लिए एक स्लिम-फिल्म ट्रांजिस्टर (TFT) का इस्तेमाल करता है. आसान शब्दों में इसका मतलब यह हुआ कि एमोलेड डिस्प्ले में ओलेड डिस्प्ले की सभी खासियत होती है, लेकिन यह कम पावर की खपत करता है. यही इसका एक प्लस प्वाइंट है.