एसएससी में निकलीं हैं बंपर भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन

0
SSC Vacancy
Spread the love

SSC Vacancy : एसएससी यानी कर्माचारी चयन आयोग में बम्पर भर्ती निकली हैं. एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार के लिए 12000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली हैं. एसएससी ने वर्ष 2022-23 के कैलेंडर से ज्यादा भर्ती दी हैं. वर्तमान में चल रहे SSC GD भर्ती परीक्षा में फॉर्म पड़ने पर आयोग ने भर्ती दोगुनी कर दी थी. MTS की भर्ती के लिए परीक्षा अप्रैल में प्रस्तावित है.

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती 12523 पदों पर आयोजित की जाएगी. इसमें एमटीएस के लिए 11994 पद और हवलदार के लिए 529 पद रखे गए हैं.इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जनवरी 2023 से शुरू हो गए हैं. जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 तक रखी गई है. एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 के लिए सीबीटी एक्जाम का आयोजन अप्रैल 2023 में किया जाएगा.

परीक्षा फीस व आयु सीमा : SSC Vacancy

SSC MTS Recruitment 2023 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क रुपए रखा गया है.जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

Gen/ OBC/ EWS: Rs. 100/–
SC/ ST/ PWD/ ESM: Rs. 0/-
Mode of Payment: Online/ Offline

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 में एमटीएस और हवलदार CBN पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक रखी गई है.जबकि हवलदार CBIC के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक रखी गई है. इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

18-25 years (i.e. candidates born not before 02.01.1998 and not later than 01.01.2005) for MTS and Havaldar in CBN (Department of Revenue).
18-27 years (i.e. candidates born not before 02.01.1996 and not later than 01.01.2005) for Havaldar in CBIC (Department of Revenue) and few posts of MTS.

योग्यता एवं परीक्षा पैटर्न

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 17 फरवरी 2023 तक या इससे पहले कंप्लीट होनी चाहिए। कंप्यूटर आधारित परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी: सत्र- I और सत्र- II और दोनों सत्रों में प्रयास करना अनिवार्य होगा.
  • किसी भी सत्र का प्रयास नहीं करने पर उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।सत्र- I में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.
  • सत्र-द्वितीय में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक का नकारात्मक अंकन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed