Startup Award 2022 : 15 लाख रुपये तक का है इनाम, सरकारी कार्यक्रम में कल दिए जाएंगे नेशनल स्टार्ट-अप अवॉर्ड
Startup Award 2022 : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कल 16 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 के नतीजों की घोषणा करेंगे. राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 इन पुरस्कारों का तीसरा एडिशन है. इनके तहत आर्थिक फायदे के संदर्भ के अलावा समाज के लिए असाधारण क्षमता दर्शाने वाले उत्कृष्ट स्टार्टअप और उनका नेतृत्व करने वालों को पुरस्कार दिए जाएंगे.
MAARG प्लेटफॉर्म भी किया जाएगा लॉन्च- जानें क्या होगा खास : Startup Award 2022
श्री गोयल ‘मार्ग’ प्लेटफॉर्म (मार्गदर्शन, परामर्श, सहायता, सुदृढ़ता और विकास) भी लॉन्च करेंगे. इसके तहत सेक्टरों, चरणों और कार्यों से जुड़े स्टार्टअप्स और आंत्रप्रेन्योर्स के बीच मार्गदर्शन (मेंटरशिप) को सुविधाजनक बनाएगा. पोर्टल के मैचमेकिंग चरण, जिसे इस अवसर पर लॉन्च किया जाएगा, से स्टार्टअप्स को मेंटर्स के साथ जुड़ने और अपनी मेंटरशिप जरूरतों पर चर्चा करने में काफी मदद मिलेगी.
प्रत्येक स्टार्टअप को मिलेगा 5 लाख रुपये का कैश प्राइज :Startup Award 2022
विनर और फाइनलिस्ट स्टार्टअप्स अपने कारोबार के विकास, मेंटरशिप, वित्त पोषण, पार्टनरशिप, बाजार पहुंच के अवसरों के लिए मिलने वाली सहायता से फायदा उठा पाएंगे. इसके जरिए वो दूसरे आंत्रप्रेन्योर के लिए एक रोल मॉडल के रूप में अपनी सर्विसेज दे पाने में सक्षम बनेंगे. हरेक विजेता स्टार्टअप को 5 लाख रुपये का कैश प्राइज भी दिया जाएगा. एक असाधारण इनक्यूबेटर और एक एक्सेलरेटर को भी 15-15 लाख रुपये का कैश पुरस्कार मिलेगा.
नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2020 और 2021 के तहत उन 367 स्टार्टअप्स को विजेताओं और फाइनलिस्ट के रूप में सराहा गया है इससे उन्हें अपने बिजनेस को बढ़ाने और देश और विश्व स्तर पर बड़े पैमाने पर सकारात्मक असर पैदा करने में मदद मिली है.
नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2022 के लिए 17 सेक्टर्स में आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इन्हें आगे 50 सब सेक्टर और 7 स्पेशल कैटेगरी में बांटा गया. इन क्षेत्रों में एग्रीकल्चर, पशुपालन, कंस्ट्रक्शन, पेयजल, शिक्षा और कौशल विकास, ऊर्जा, एंटरप्राइज टेक्वोलॉजी, एन्वायरमेंट, फिनटेक, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थ एंड वेलनेस, मीडिया और मनोरंजन, उद्योग 4.0, सेफ्टी, अंतरिक्ष, ट्रांसपोर्ट और ट्रैवल शामिल हैं.
पूर्वोत्तर के लिए अवॉर्ड्स की स्पेशल कैटेगरी शुरू की गई
भारत के पहाड़ी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के स्टार्टअप्स के कोशिशों को सराहने के लिए इस साल एक खास पुरस्कार की कैटेगरी शुरू की गई है. यह कैटेगरी महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स, ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव असर उत्पन्न करने वाले स्टार्टअप्स के लिए शुरू की गई विशेष कैटेगरी के अतिरिक्त है.