Stomach Bloating Problem : अगर खाना खाने के बाद फूल जाता है आपका पेट, तो यह घरेलू नुस्खे देंगे राहत

0
Stomach Bloating Problem
Spread the love
कुछ लोग अपनी डाइट को सही नहीं रख पाते हैं और उन्हें पेट से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं. पेट फूलने (Stomach Bloating Problem) या गैस बनने की शिकायत भी इसी में से एक है. अगर आप या आपका कोई जानने वाला इस समस्या से परेशान है, तो देसी और असरदार नुस्खे अपनाकर आप इस समस्या से बच सकते हैं. गर्मियों में वैसे तो कई वजहों से ब्लोटिंग यानी पेट फूलने की समस्या हो सकती है. इसी में से एक कारण यह भी है कि इन दिनों में रक्त वाहिकाएं और केशिकाएं फूल जाती हैं. इनमें लिक्विड भर जाता है और ब्लोटिंग की समस्या होने लगती है. इस मौसम में हैवी फूड् पाचन को नुकसान पहुंचाता है.

ब्लोटिंग से राहत पाने के लिए कारगर हैं ये उपाय : Stomach Bloating Problem

नींबू पानी : नींबू पानी पेट फूलने की समस्या से बचाने की सबसे बेहतर ऑप्शन में से एक है. गर्मियों में ज्यादा हेवी फूड्स लेने से गैस, सीने में जलन, खट्टी डकार और पेट दर्द जैसी शिकायतें हो सकती हैं. नींबू-पानी काफी कारगर इलाज हो सकता है.
पोटैशियम डाइट : पेट फूलने की समस्या से परेशान हैं तो पोटैशियम वाली डाइट असरदार हो सकती है. अपनी खानपान में ड्राई फ्रूट्स, फलियां, पालक और केला शामिल करें. बस इस बात का ध्यान रखें क्योंकि इसमें पाए जाने वाले कई तत्व पेट फूलने की प्रॉब्लम को बढ़ा भी सकते हैं.
इसबगोल और दही : गर्मियों में खाना खाते ही अगर पेट फूलता है तो इसबगोल फायदेमंद हो सकता है. पेट की हर समस्या का यह कारगर इलाज है. दस्त से लेकर ब्लोटिंग तक की समस्याओं को यह दूर कर सकता है. इसबगोल का लो फैट दही के साथ खाना फायदेमंद होता है.
पुदीना चाय : पेट फूलने की समस्या से परेशान हैं तो पुदीने की चाय काफी बेहतर उपाय है. इसे पीने से ही पेट से जुड़ी समस्याएं कम हो सकती हैं. पेट फूलने की समस्या होने पर एक कप पेपरमिंट टी का सेवन करें. रोजाना इसका इस्तेमाल करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed