Stomach Heat Problem : पेट में गर्मी बढ़ने पर दिखाई दे सकते हैं यह लक्षण, जरूरी है इलाज
Stomach Heat Problem : कब आपका शरीर गर्म हो जाता है और कब ठंडा यह बात जानना बेहद जरूरी है. शरीर गर्म होने का साफ मतलब है कि आपका पेट गर्म है और इसका साफ अर्थ है कि आपकी लाइफस्टाइल एकदम खराब है. कुछ खास फिजिकल एक्टिविटी भी शरीर को गर्म करने का काम करती है. आइए आज इससे होने वाले गंभीर लक्षणों के बारे में बात करेंगे. इसके शुरुआती लक्षण तो एक दम ना के बराबर होते हैं लेकिन अगर इसे बार-बार नजरअंदाज किया गया तो यह आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकती हैं.
Stomach Heat Problem Symptoms
मुंह में बार-बार छाले आना
अगर किसी व्यक्ति के मुंह में बार-बार छाले आ रहे हैं. दरअसल, जब पेट में गर्मी बढ़ जाती है तो मुंह में छाले होने लगते हैं. जिसकी वजह से शरीर की यह जलन छाले के जरिए बाहर निकलती है. कई बार फफोल के रूप में पेट की गर्मी बाहर निकलती है.
सिर दर्द होना
शरीर में गर्मी बढ़ने के कई लक्षण हो सकते हैं. जैसे- सिर में दर्द होना, गर्मी की वजह से ब्लड सर्कुलेशन में गड़बड़ी होती है. इसके अलावा हाई बीपी की समस्या भी शरीर में गर्मी बढ़ने के कारण होती है. सिर दर्द-मतली तो आम समस्या है. अगर आपको बार-बार सिर में दर्द हो रहा है तो समझ जाए यह गर्मी के कारण हो रही है.
मतली
मतली और सिर घूमना भी शरीर में गर्मी बढ़ने के लक्षण हो सकते हैं. दरअसल, शरीर में जब गर्मी बढ़ जाती है तो सबसे पहले पाचन क्रिया प्रभावित होती है. जिसकी वजह से मतली होती है. यह पेट में एसिडिटी भी बढ़ाती है. जिसकी वजह से मतली और सिर घूमने की समस्या होती है.
घबराहट और थकान
घबराहट और थकान की शरीर में बढ़ती गर्मी का प्रमुख कारण हो सकता है. घबराहट और थकान तब होती है जब आपका शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है. और बीपी लो हो जाती है. ऐसे में बार-बार आपको थकावट होने लगती है.