नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती, पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने बोस को दी श्रद्धांजलि,
नई दिल्ली:आज पूरा देश आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, इस मौके पर PM मोदी नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण को करेंगे, प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक उस स्थान पर उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा वहां लगाई जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेताजी की 125वीं जयंती पर उन्हें याद किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, PM मोदी ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ‘सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि,
सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2022
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।
I bow to Netaji Subhas Chandra Bose on his Jayanti. Every Indian is proud of his monumental contribution to our nation. pic.twitter.com/Ska0u301Nv
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें याद किया, राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है, स्वतंत्र भारत ‘आजाद हिंद’ के विचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए उनकी ओर से उठाए गए साहसी कदम उन्हें एक राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं. उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.
President Ram Nath Kovind paid floral tributes to Netaji Subhas Chandra Bose on his 125th birth anniversary at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/IoZeg1YSbZ
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 23, 2022
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने टि्ववर पर लिखा, आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं.
उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी, मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा.
आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 23, 2022
उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी।
मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा। pic.twitter.com/cTepfFE6pN
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है, कि प्रधानमंत्री जी ने भारत की स्वतंत्रता में नेताजी के अतुलनीय योगदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने हेतु उनकी जयंती को देशभर में ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का अभिनव कार्य किया है, यह आने वाली पीढ़ियों में नेताजी के ओजस्वी विचारों व आदर्शों को सींचने का काम करेगा.
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने भारत की स्वतंत्रता में नेताजी के अतुलनीय योगदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने हेतु उनकी जयंती को देशभर में ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का अभिनव कार्य किया है।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 23, 2022
यह आने वाली पीढ़ियों में नेताजी के ओजस्वी विचारों व आदर्शों को सींचने का काम करेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी टि्वटर के जरिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है,
Greetings to you on ‘Parakram Diwas’. I bow to the epitome of courage and valour, Netaji Subhash Chandra Bose on this occasion.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) January 23, 2022
He went to great lengths while fighting for the freedom of his motherland. His contribution in India’s freedom struggle continues to inspire us.
देश के तमाम बड़े नेताओं ने बोस की जयंती पर उन्हें याद किया, और सभी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने भी नेता जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित है.